ग्रेटर नोएडा : नाली के झगड़े में चली गोली, महिला सहित दो की मौत, तीन गिरफ्तार
Advertisement

ग्रेटर नोएडा : नाली के झगड़े में चली गोली, महिला सहित दो की मौत, तीन गिरफ्तार

जैसे ही दोनों पक्षों के आदमी झगड़े में कूदे, तो तलवार, लाठी, फरसे और अन्य हथियारों का भी इस्तेमाल शुरू हो गया.

ग्रेटर नोएडा : नाली के झगड़े में चली गोली, महिला सहित दो की मौत, तीन गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) इलाके में गुरुवार सुबह नाली को लेकर शुरू हुए झगड़े में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने इस सिलसिले में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरप्तार कर लिया है. इस घटना में तलवार, फरसे और अवैध तमंचों का इस्तेमाल हुआ है.

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह समाचार एजेंसी IANS को बताया कि, घटना सुबह करीब 10-11 बजे के बीच थाना दादरी इलाके में स्थित गांव नई बस्ती बैरंगपुर में घटी. झगड़े की जड़ एक नाली बताई जा रही है. झगड़ा पहले दोनों घरों की महिलाओं के बीच शुरू हुआ. बाद में घरों के आदमी भी झगड़े में कूद पड़े.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में एक ही परिवार के 3 सदस्यों में CoronaVirus के लक्षण, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

जैसे ही दोनों पक्षों के आदमी झगड़े में कूदे, तो तलवार, लाठी, फरसे और अन्य हथियारों का भी इस्तेमाल शुरू हो गया.

डीसीपी के मुताबिक, "इस खूनी लड़ाई में रविंद्र और उसके पड़ोस के घर से लड़ाई देखने पहुंची महिला मीनू की गोली लगने से मौत हो गई. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. वारदात में लाठी-डंडे-फरसे के साथ-साथ देसी तमंचे का भी इस्तेमाल किया गया है. अभी तक वारदात में इस्तेमाल असलाह पुलिस के नहीं मिला है.

सिंह के मुताबिक, "इस मामले में तीन लोग फिलहाल गिरफ्तार किए गए हैं. इनके नाम विनीत, सुंदर हैं और इसके अलावा सुंदर की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में विनीत पर भी गोली चलाने का आरोप है. इस घटना में कई लोग जख्मी भी हुए हैं, जिनका अस्पताल में पुलिस निगरानी में इलाज किया जा रहा है."

लाइव टीवी

Trending news