ग्रेटर नोएडा: पुलिस कस्टडी से फरार ईनामी बदमाश 16 घंटे के बाद मुठभेड़ में गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand558069

ग्रेटर नोएडा: पुलिस कस्टडी से फरार ईनामी बदमाश 16 घंटे के बाद मुठभेड़ में गिरफ्तार

बदमाश के फरार होने के बाद पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का ईमान घोषित किया था. 

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 17 लूट के मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 17 लूट के मुकदमे दर्ज हैं.

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच दादरी रूपबास बाईपास पर मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक ईनामी बदमाश को गोली लगी. जानकारी के मुताबिक, ये वहीं बदमाश है जो कल पेशी के दौरान सूरजपुर कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर हो गया था. बदमाश के फरार होने के बाद पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का ईमान घोषित किया था. 

दरअसल, 7 दिन पहले ही लूट के मामले में आकाश को दादरी पुलिस ने जेल भेजा था. गुरुवार को उसे सूरजपुर कोर्ट ले जाया गया था, पेशी के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. घटना के 16 घंटे के बाद पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 17 लूट के मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश के पास से मोटरसाइकिल और तमंचा पुलिस ने बरामद किया है.

लाइव टीवी देखें

आरोपी बदमाश को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, इस मामले में एसएसपी ने दो सिपाहियों कुंवर सिंह और राजवीर की कस्टडी से फरार हो जाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था. 

Trending news

;