ग्रेटर नोएडा में जमीन खरीदने के लिए जेब करनी पड़ेगी ढीली, जानिए नए प्रॉपर्टी रेट
Advertisement

ग्रेटर नोएडा में जमीन खरीदने के लिए जेब करनी पड़ेगी ढीली, जानिए नए प्रॉपर्टी रेट

अलग-अलग सेक्टर्स के विकास, कनेक्टिविटी, जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए नए रेट निर्धारित किए गए हैं.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की हुई बोर्ड बैठक.

ग्रेटर नोएडा: अगर आप ग्रेटर नोएडा में जमीन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. पॉश और हाईटेक शहरों में शुमार ग्रेटर नोएडा में जमीन खरीदना महंगा होने वाला है. दरअसल, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने सोमवार को प्रॉपर्टी रेट बढ़ा दिए हैं. अलग-अलग सेक्टर्स के विकास, कनेक्टिविटी, जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए नए रेट निर्धारित किए गए हैं.

आवासीय प्रॉपर्टी के नए दाम

अब शहर में सभी तरह की संपत्तियों को चार श्रेणी में बांटा गया है. A ग्रुप सेक्टर्स की जमीन के दाम 28,000 रुपये वर्ग प्रति मीटर रखे गए हैं. वहीं B ग्रुप में 27,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर, C ग्रुप में 26,000 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर दरें निर्धारित की गई हैं. जबकि, D ग्रुप के सेक्टर्स में जमीन के दाम 23,100 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिए हैं.

हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए चुकाने होंगे ये दाम

बिल्डर्स को अभी तक 28,230 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से ग्रुप हाउसिंग लैंड का आवंटन हो रहा था, जिसे अब चार वर्गों में बांट दिया गया है. A ग्रुप में आने वाली जमीनों के दाम अब 33 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर होंगे. वहीं B ग्रुप में आने वाली जमीन 32 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मिलेगी. C ग्रुप में आने वाली जमीन की कीमत 31 हजार प्रति वर्ग मीटर होगी. वहीं D ग्रुप में आने वाली जमीन की कीमत 28,230 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगी.

कमर्शियल प्रॉपर्टी के दाम भी बढ़ाए गए हैं

अभी तक इस श्रेणी में जमीन की आवंटन दर 46,190 रुपये प्रति वर्ग मीटर थी. वहीं अब इस श्रेणी की जमीन भी चार वर्गों में बांट दी गई है. A कैटेगरी में कमर्शियल लैंड की आवंटन दर 49 हजार, B वर्ग में 48 हजार, C वर्ग में 47 हजार और D वर्ग में 41,900 वर्ग मीटर के दाम रखे गए हैं.

इसी तरह औद्योगिक भूमि का आवंटन जे अब तक 10,790 रुपये प्रति वर्ग मीटर होता था, उसे भी चार वर्गों में बांट दिया गया है. ग्रुप A में 14 हजार, B ग्रुप में 13 हजार, C ग्रुप में 12 हजार और D ग्रुप में 10,790 रुपये प्रति वर्ग मीटर दाम तय किए गए हैं.

संस्थागत श्रेणी में जमीन का आवंटन 13,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर में होता है. यह जमीन केवल तीन श्रेणियों में बांटी गई है. पहले वर्ग में जमीन की दर 17,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी है. दूसरे वर्ग में 14 हजार और तीसरे वर्ग में 13,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर रखी गई हैं.

Trending news