ग्रेटर नोएडा के कासना इंडस्ट्रियल एरिया में ऑयल का गोदाम था, जिसमें अचानक रविवार रात करीब 12 बजे आग लग गई.
Trending Photos
नोएडाः ग्रेटर नोएडा के कसना में स्थिति एक गोदाम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. गोदाम में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर टेंडर की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया. हालांकि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के कासना इंडस्ट्रियल एरिया में ऑयल का गोदाम था, जिसमें अचानक रविवार रात करीब 12 बजे आग लग गई. आग की लपटे देख अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते फायर टेंडर की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची. गोदाम ऑयल से भरा पड़ा था जिससे पिपरमिंट और हर्बल के कई प्रोडक्ट बनाए जाते थे.