ग्रेटर नोएडा: रेरा ने शाहबेरी के 16 बिल्‍डरों के रजिस्ट्रेशन किए रद्द
Advertisement

ग्रेटर नोएडा: रेरा ने शाहबेरी के 16 बिल्‍डरों के रजिस्ट्रेशन किए रद्द

शाहबेरी गांव के 16 बिल्‍डरों ने रेरा में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद निवेशकों और बैंकों को किया था गुमराह. 

शाहबेरी गांव में सक्रिय बिल्‍डर्स ने खरीददारों को फंसाने में भी रेरा के रजिस्‍ट्रेशन का प्रयोग किया. (फाइल फोटो)

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी ने शाहबेरी गांव के 16 प्रोजेक्‍ट्स के रजिस्‍ट्रेशन रद्द कर दिए हैं. यूपी रेरा ने यह कार्रवाई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की रिपोर्ट के आधार पर की है. प्राधिकरण ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है कि शाहबेरी के किसी भी प्रोजेक्ट का नक्शा पास नहीं किया गया है. वहां के सभी प्रोजेक्ट अवैध हैं. पंजीकरण रद्द किए जाने के बाद जल्द ही यूपी रेरा की वेबसाइट से इन प्रोजेक्‍ट्स के नाम हटा दिए जाएंगे. 

उल्‍लेखनीय है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट से शाहबेरी की जमीन का अधिग्रहण रद्द होने के बाद शाहबेरी में भूमाफिया सक्रिय हो गए थे. किसानों से जमीन खरीदकर बिल्डरों ने बहुमंजिली इमारतें खड़ी कर दी थीं. प्राधिकरण से निर्माण की अनुमति भी नहीं ली गई थी. जुलाई-अगस्त 2017 में बिल्डरों ने यूपी रेरा में अपने प्रोजेक्टों का पंजीकृत कराया था. आरोपी है कि पंजीकरण के दौरान बिल्डरों ने न केवल फर्जी कागजात का प्रयोग किया, बल्कि कुछ ने जरूरी कागजात ही नहीं जमा किए थे.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फर्जी बिल्डर्स पर गिरेगी गाज, FIR दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी में RERA

LIVE TV...

रेरा में पंजीकरण का बिल्‍डर्स ने उठाया भरपूर लाभ
बिल्डरों ने यूपी रेरा में पंजीकरण का पूरा लाभ उठाया था. पंजीकरण के नाम पर बैंकों से ऋण लिया और खरीददारों को भी ऋण दिलवाया. वहीं, खरीदारों को फंसाने में भी रेरा पंजीकरण का प्रयोग किया गया. खरीददारों को प्रोजेक्ट वैध बताकर बेचा गया. खरीददारों ने सबूत मांगा तो उनको रेरा पंजीकरण दिखाया गया. 

यह भी पढ़ें: UP RERA ने 208 प्रोजेक्ट्स का किया ऑडिट, 6 बड़े बिल्डर्स के खिलाफ हुई कार्रवाई

इन प्रोजेक्टों का रद्द हुआ है रजिस्‍ट्रेशन 

प्रोजेक्ट बिल्डर
नागौरी होम्स वरुण यादव
नागौरी होम्स-2 वरुण यादव
नागौरी होम्स-3 वरुण यादव
जेपी हाइट जितेंद्र पाल सिंह
मान रेजिडेंस जसबीर मान
आशियाना होम्स जसबीर मान
फ्रेंड्स एन्क्लेव मेगा रियल इंफ्रा प्रा.लि.
मान हाइट्स  मान प्रोपर्टीज एंड डेवलपर्स प्रा. लि.
प्लॉट नंबर 13-14 मेगा रियल इंफ्रा प्रा.लि.
बालाजी अपार्टमेंट पंकज जैन
हिमालया रेसीडेंसी फेज-1 राहुल कुमार
श्री श्याम अपार्टमेंट-2 सुरेंद्र सिंह
श्री श्याम अपार्टमेंट सुरेंद्र सिंह
गोल्डन नेस्ट-3 शैलेंद्र कुमार
सारा होम्स-2 फुरकान
ब्राइटॉन हाउस नाबिया इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि.

 

Trending news