सुहागरात पर उजड़ा दुल्हन का सिंदूर, शादी के चंद घंटों बाद ही छूट गया सात जन्मों का साथ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2757022

सुहागरात पर उजड़ा दुल्हन का सिंदूर, शादी के चंद घंटों बाद ही छूट गया सात जन्मों का साथ

Hardoi News: यूपी के हरदोई जिले में एक नई नवेली दुल्हन की शादी को हुए 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि उसका सुहाग उजड़ गया. शादी के दूसरे ही दिन एक नवविवाहित युवक ने आत्महत्या कर ली. मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं.

Hardoi News
Hardoi News

आशीष द्विवेदी/हरदोई: हरदोई में टड़ियावां थाना क्षेत्र के कोडरा गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. शादी के दूसरे ही दिन एक नवविवाहित युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान नीरज (23 वर्ष) पुत्र रामचंद्र के रूप में हुई है. नीरज की 11 मई को बारात नयापुरवा मजरा अटवा कटैया गांव गई थी, जो 12 मई को वापस लौटी थी. उसी रात यानी सुहागरात के दिन नीरज ने गांव के बाहर एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह गांव वालों ने युवक का शव पेड़ से लटका देखा तो हड़कंप मच गया. 

परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
घटना की सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद पुलिस को भी सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.परिजनों के अनुसार, नीरज ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था, और नीरज भी पूरी तैयारी और खुशी के साथ विवाह समारोह में शामिल हुआ था. उसकी इस तरह की आत्मघाती कदम की किसी को भी भनक नहीं थी. 

मौत से गहरे सदमे में परिजन
ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि नीरज बेहद शांत स्वभाव का युवक था और उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं था. अचानक उसकी मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

यह भी पढ़ें - Tiranga Shaurya Yatra: यूपी में तिरंगा शौर्य यात्रा, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी, इन रास्तों पर बदला रहेगा ट्रैफिक, जानें रूट मैप

यह भी पढ़ें - फतेहपुर डबल मर्डर केस: पिता के बाद आरोपी बेटा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, बताया क्यों की थी पुजारी की हत्या

 

 

 

Trending news

;