घर में किंग कोबरा को देख थरथर कांपने लगे लोग, फन फैलाए सांप को देख उड़ गए होश , फिर क्या हुआ....
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2752867

घर में किंग कोबरा को देख थरथर कांपने लगे लोग, फन फैलाए सांप को देख उड़ गए होश , फिर क्या हुआ....

Cobra In House: घर में अगर कोई छोटा सा जानवर भी घुस जाए तो डर लग जाता है, क्या हो अगर घर में कोबरा घुस जाए? रुडकी के एक घर में कई फीट लंबा कोबरा घुस गया और .....

roorkee news
roorkee news

विनीत त्यागी/रुड़की: उत्तराखंड के रुडकी के धनौरा गांव में कोबरा घुस गया. इस कोबरे को देखकर लोगों के बीच हड़कंप मच गया. मकान मालिक और घर के बाकी लोगों के हाथ पैर फूल गए. इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घर में इतना बड़ा सांप की खबर पूरे इलाके में फैल गई और लोगों का हुजूम लग गया इसे देखने के लिए. ये मामला  पिरान कलियर थाने इलाके के एक गांव का है. वन विभाग की टीम ने कुछ घंटों की मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ा और जंगल में जाकर छोड़ दिया. कोबरा पकड़ा गया तब जाकर लोगों की सांस में सांस आई.

कहां की है घटना
ये घटना रुड़की के पिरान कलियर थाना इलाके के धनौरा गांव की है. गांव के एक मकान में कोबरा सांप घुस गया जिसके बाद  हड़कंप मच गया. घर में कोबरा को देखकर लोगों के पसीने छूट गए. मकान मालिक ने फौरन वि विभाग को इसके बारे में जानकारी दी. घर में सांप की सूचना के बाद वन विभाग की टीम पहुंची और कई घंटे में कोबरा को पकड़ लिया गया और जंगल में जाकर उसे छोड़ा गया. जब कोबरा को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची तो पहले से ही बहुत से लोग वहां पर आए थे कोबरा को देखने के लिए. 

fallback

कितना लंबा था कोबरा
 कोबरा सांप करीब 4 फीट लंबा बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये कोबरा जहरीली प्रजाति का है. धनौरी वन विभाग के बीट प्रभारी मोहित सैनी ने बताया कि सांप को सुरक्षित पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिया गया हैं.

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;