ऋषिकेश की बेटी मुस्कान ने नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, अगला टॉरगेट ओलंपिक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2786327

ऋषिकेश की बेटी मुस्कान ने नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, अगला टॉरगेट ओलंपिक

Rishikesh News: ज्यादातर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में युवाओं का ही जलवा रहता है. लेकिन मुस्कान ने साबित कर दिया है कि यदि बालिकाएं भी किसी मंजिल को हासिल करना चाहे तो वह हर चुनौती को पार करके दिखा सकती हैं.

Rishikesh news
Rishikesh news

ऋषिकेश/अमित कंडियाल: दिल्ली में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में ऋषिकेश की बेटी मुस्कान ने गोल्ड मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है.  बेहद कम समय में तैयारी के बाद मुस्कान ने जो मुकाम हासिल किया है उसके लिए ऋषिकेश के लोग मुस्कान को बधाई और शुभकामनाएं देने में लगे हैं.  भविष्य में मुस्कान राज्य का नाम पूरी दुनिया में रोशन करें इसकी भी उम्मीद लगाए हुए हैं.

नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर सम्मानित
ऋषिकेश पहुंचे राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने भी मुस्कान को नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर सम्मानित किया है. राज्य मंत्री ने कहा कि हमारे राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. बस समय-समय पर उन्हें निखारने की जरूरत है. 

ओलंपिक में गोल्ड जीतना चाहती हैं मुस्कान
मुस्कान ने बताया कि वह राज्य और देश का नाम पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में और ज्यादा रोशन करना चाहती हैं. उनका सपना है कि वह ओलंपिक में जाकर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाएं. बता दें कि पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बहुत कम बालिकाएं अपने हुनर का जादू दिखा पाती हैं.  ज्यादातर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में युवाओं का ही जलवा रहता है.  लेकिन मुस्कान ने साबित कर दिया है कि यदि बालिकाएं भी किसी मंजिल को हासिल करना चाहे तो वह हर चुनौती को पार करके दिखा सकती हैं.

Trending news

;