हेमा मालिनी ने भी मनाई हरियाली तीज, वृंदावन के मंदिर में अपने नृत्य से बांधा समां, देखें VIDEO
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand558349

हेमा मालिनी ने भी मनाई हरियाली तीज, वृंदावन के मंदिर में अपने नृत्य से बांधा समां, देखें VIDEO

वृंदावन के प्राचीन सप्तदेवालयों में से एक ठा. राधारमण मंदिर में सेवा सौभाग्य झूलन महोत्सव में नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

प्रभु राधारमण लाल के सामने सांसद हेमा मालिनी की नृत्य सेवा को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया.

नई दिल्ली: देशभर में हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जा रहा है. सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जाता है. त्यौहार के मौके पर जगह-जगह मंदिर भी सजे हुए हैं. सुबह से ही महिलाएं भगवान शिव और मां पार्वती की अराधना कर रहें हैं. हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर मथुरा से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने वृंदावन के प्राचीन सप्तदेवालयों में से एक ठाकुर राधारमण मंदिर में सेवा सौभाग्य झूलन महोत्सव में नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

सांसद ने राधारमण हरि बोल के संकीर्तन पर भावमय नृत्य प्रस्तुत कर संगीत प्रेमी एंव भक्तों को ताली बचाने पर मजबूर कर दिया. सांसद हेमामालिनी ने सर्वप्रथम गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया. उसके बाद उन्होंने कान्हा की गलियों में कान्हा और उनके भक्तों को एक और प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध किया. 

 

प्रभु राधारमण लाल के सामने सांसद हेमा मालिनी की नृत्य सेवा को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया. नृत्य देखकर वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं. तीज के मौके पर ठा. राधारमण लाल का पुष्पों से बंगला सजाया गया और उनकी विशेष भोग सेवा की गई. 

आपको बता दें कि सावन माह अपने साथ कई त्यौहार लेकर आता है. सावन में होने वाली हरियाली तीज का बहुत महत्व है. ये त्यौहार मां पार्वती को समर्पित है. तीज के दिन महिलाएं और कुंवारी स्त्रियां व्रत रखकर भगवान शिव और मां पार्वती की अराधना करती हैं. 

Trending news