वृंदावन के प्राचीन सप्तदेवालयों में से एक ठा. राधारमण मंदिर में सेवा सौभाग्य झूलन महोत्सव में नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: देशभर में हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जा रहा है. सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जाता है. त्यौहार के मौके पर जगह-जगह मंदिर भी सजे हुए हैं. सुबह से ही महिलाएं भगवान शिव और मां पार्वती की अराधना कर रहें हैं. हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर मथुरा से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने वृंदावन के प्राचीन सप्तदेवालयों में से एक ठाकुर राधारमण मंदिर में सेवा सौभाग्य झूलन महोत्सव में नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
सांसद ने राधारमण हरि बोल के संकीर्तन पर भावमय नृत्य प्रस्तुत कर संगीत प्रेमी एंव भक्तों को ताली बचाने पर मजबूर कर दिया. सांसद हेमामालिनी ने सर्वप्रथम गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया. उसके बाद उन्होंने कान्हा की गलियों में कान्हा और उनके भक्तों को एक और प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध किया.
#WATCH Mathura: BJP MP Hema Malini performs at Sri Radha Raman Temple in Vrindavan during 'jhulan utsav' on the eve of Hariyali Teej. (02.08.19) pic.twitter.com/2Ck7F4Q6sh
— ANI UP (@ANINewsUP) August 3, 2019
प्रभु राधारमण लाल के सामने सांसद हेमा मालिनी की नृत्य सेवा को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया. नृत्य देखकर वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं. तीज के मौके पर ठा. राधारमण लाल का पुष्पों से बंगला सजाया गया और उनकी विशेष भोग सेवा की गई.
आपको बता दें कि सावन माह अपने साथ कई त्यौहार लेकर आता है. सावन में होने वाली हरियाली तीज का बहुत महत्व है. ये त्यौहार मां पार्वती को समर्पित है. तीज के दिन महिलाएं और कुंवारी स्त्रियां व्रत रखकर भगवान शिव और मां पार्वती की अराधना करती हैं.