केंद्र और राज्य गोरखपुर में इंसेफेलाइटिस से निपटने की कार्य योजना करे तैयार: उच्च न्यायालय
Advertisement

केंद्र और राज्य गोरखपुर में इंसेफेलाइटिस से निपटने की कार्य योजना करे तैयार: उच्च न्यायालय

गोरखपुर में दिमागी बुखार से प्रभावित कई बच्चों की मौत बीआरडी अस्पताल में हो गई थी. 

(प्रतीकात्मक फोटो)

इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गोरखपुर जिले में दिमागी बुखार (इंसेफेलाइटिस) के प्रकोप से निपटने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने को केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को सोमवार को कहा इस बीमारी से हर साल बड़ी तादाद में बच्चों की मौत हो जाती है.

मुख्य न्यायाधीश डी. बी. भोसले और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने सुनीता शर्मा एवं कई अन्य लोगों द्वारा दायर जनहित याचिकाओं पर यह आदेश पारित किया. इन लोगों ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हाल ही में 48 घंटे के भीतर 30 से अधिक बच्चों की मौत की न्यायिक जांच कराने की मांग की है.

दिमागी बुखार से प्रभावित कई बच्चों की मौत उस मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध अस्पताल में ऑक्सीजन की कथित तौर पर कमी की वजह से हुई थी. अदालत ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 8 अक्तूबर तय की और केंद्र एवं राज्य सरकार को अपनी प्रस्तावित कार्य योजना पेश करने को कहा.

Trending news