रूद्रप्रयाग में बारिश का कहर जारी, भगवान शिव की मूर्ति और घाट डूबे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand563385

रूद्रप्रयाग में बारिश का कहर जारी, भगवान शिव की मूर्ति और घाट डूबे

रूद्रप्रयाग में नमामि गंगे प्रोजेक्‍ट के तहत बनाए गए सभी घाट पानी में समा गए हैं.

उत्‍तराखंड में बारिश से नदियां उफान पर हैं. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली (हरेंद्र नेगी) : दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जहां नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, वहीं रूद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण रूद्रप्रयाग में भगवान शिवजी की मूर्ति के गले तक पानी आ गया है. रूद्रप्रयाग में नमामि गंगे प्रोजेक्‍ट के तहत बनाए गए सभी घाट पानी में समा गए हैं.

देखें LIVE TV

नदियों का जलस्तर और लगातार हो रही बारिश से जहां नदी किनारे रह रहे लोगों को भी लगातार बारिश से खतरा पैदा हो जाता है. लेकिन अभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे ही है. वहीं जिला प्रशासन लगातार पानी के जलस्तर पर नजर बनाए हुए है.

Trending news