Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand491664

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, सैकड़ों पर्यटक मसूरी और धनोल्टी के बीच फंसे

भारी बर्फबारी के बाद हरी पहाड़ियाँ सफेद हो चुकी है. धनोल्टी और आस पास की पहाड़ियों पर बुधवार को दिन भर हुई भारी बर्फबारी के बाद सैकड़ों गाड़ियों फंस गई है.

मसूरी में बर्फबारी में गाड़ी पर्यटक फंस गए. photo : PTI
मसूरी में बर्फबारी में गाड़ी पर्यटक फंस गए. photo : PTI

मसूरी : मसूरी धनोल्टी में 5 सालों के बाद भारी बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं. लेकिन यही बर्फबारी कुछ पर्यटकों के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आई है. मसूरी, बुराँसखंडा, धनोल्टी, कानाताल की पहाड़ियां बर्फ से ढक चुकी है. मंगलवार 12 बजे से हुई भारी बर्फबारी के बाद हरी पहाड़ियाँ सफेद हो चुकी है. धनोल्टी और आस पास की पहाड़ियों पर बुधवार को दिन भर हुई भारी बर्फबारी के बाद सैकड़ों गाड़ियों फंस गई है.

मसूरी चम्बा मार्ग पर बुधवार को बड़ी संख्या में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी और देहारादून से बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए धनोल्टी पहुंचे, लेकिन बुरांसखंडा से पहले ही गाड़ियां फंस गई और उसके बाद भारी बर्फबारी के बाद सड़कों पर गाड़ियां स्लिप हो गई, जिससे कई सड़कों पर फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कई सैलानी अपने परिवार के साथ पहुंचे हुए है.

भारी बर्फबारी में फंसे पर्यटकों को कई गुना दाम वसूल रहे दुकानदार
भारी बर्फबारी के बाद सुवाखोली,बटाघाट, बुरांसखंडा, कई स्थानों पर स्थानीय दुकानदार पर्यटकों से कई गुना दाम वसूल रहे है।रहने के लिए कमरे 3 से 4 हजार में दिए जा रहे है और खाने पीने की वस्तुते भी महंगी हो गई है. बर्फबारी में फंसे पर्यटकों की का फायदा स्थानीय व्यापारी उठा रहे है.

Add Zee News as a Preferred Source

मसूरी धनोल्टी मार्ग पर कई किलोमीटर का लगा लंबा जाम
मसूरी धनोल्टी मार्ग पर जगह जगह गाड़ियों फंस गई है. करीब 200 से ज्यादा गाड़ियों और 1 हजार से अधिक पर्यटक फंसे हुए हुए है. हरियाणा से आये विनोद ने कहा कि पहले तो उन्होंने बर्फबारी के जमकर एन्जॉय किया लेकिन अब छोटे बच्चों की चिंता सता रही है. देहरादून से बच्चों के साथ धनोल्टी घूमने पहुँचे गोविंद रावत ने कहा कि पिवहले 4 घंटे से वे जाम में फंसे है, लेकिन जाम को खुलवाने के लिए कोई भी प्रशासन की टीम नही पहुँची है.

TAGS

Trending news