Independence Day 2024 Speech in Hindi : इस दिन हर दफ्तर, स्कूल-कॉलेज व सार्वजनिक स्थलों पर उत्सव की तरह सेलिब्रेट करते हैं. गीत-संगीत के साथ नाटक आदि का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा इस दिन महान नायकों के सम्मान में भाषण भी दिया जाता है.
Trending Photos
Independence Day 2024 : 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था. तब से हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन हर दफ्तर, स्कूल-कॉलेज व सार्वजनिक स्थलों पर उत्सव की तरह सेलिब्रेट करते हैं. गीत-संगीत के साथ नाटक आदि का आयोजन किया जाता है. खास बात यह है कि इस दिन महान नायकों के सम्मान में भाषण भी दिया जाता है. अगर आपको भी स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देना है तो हम बताएंगे जबरदस्त तरीका, जिससे श्रोतागण में गजब को जोश भर जाएगा.
भाषण की ऐसे करें शुरुआत
अपने भाषण की शुरुआत 'माननीय, अतिथिगण, शिक्षकगण और मेरे प्यारे साथियों' से कर सकते हैं. इसके बाद सभी का स्वागत करें और फिर क्रांतिकारियों को याद करें. क्रांतिकारियों की बलिदान को याद करते हुए कहें, सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा, हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा. ये लाइनें हमें याद दिलाती हैं कि हमारा देश कितना महान है. यहां की संस्कृति, भाषा और परंपरा हमें अनोखी पहचान दिलाती है.
ऐसे भी भाषण देकर जीत सकते हैं दिल
इसके अलावा आप सबसे पहले स्व्तंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने भाषण की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद भाषण में आगे कह सकते हैं कि, हम सब यहां 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए एकजुट हुए हैं. पूरा देश आजादी की सालगिरह मना रहा है. साथियों 15 अगस्त का शुभ दिन भारत के राजनीतिक इतिहास में सबसे ज्यादा अहमियत रखता है. इस दिन देश को अंग्रेजों की 200 वर्षों की गुलामी की बेड़ियों से मुक्ति मिली थी. अंग्रेजों के अत्याचार से मुक्ति मिली थी. अंग्रेजों से छुटकारा दिलाने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों से अपने प्राणों की आहुति दी. हमें वीर सपूतों के बलिदान को याद रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन पर भाई,बहन और अपनों को भेजें ये खूबसूरत संदेश, त्योहार पर खुशियां हो जाएंगी दोगुना
यह भी पढ़ें : एक बार हिंदू-मुस्लिम के हिसाब से तय हुआ था राष्ट्रीय ध्वज का रंग, जानें तिरंगा यात्रा की पूरी कहानी