टिहरी: सरकारी जमीन पर लगे सैकड़ों पेड़ काट किया अवैध निर्माण, अधिकारी रहे बेखबर
Advertisement

टिहरी: सरकारी जमीन पर लगे सैकड़ों पेड़ काट किया अवैध निर्माण, अधिकारी रहे बेखबर

गंगी गांव से 3 किलोमीटर दूर ताल नामे तोक के जंगल में वन और राजस्व की भूमि पर बांज, बुरांस, थुनैर और भमोर समेत कई प्रजातियों के सैकड़ों पेड़ का सफाया कर दिया गया.

सरकारी जमीन पर लगे पेड़ काट अवैध निर्माण कर दिया गया.

मुकेश पंवार/टिहरी: भिंलगना ब्लॉक के सीमांत गंगी गांव में सैकड़ों पेड़ काटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पेड़ों की कटाई वन और राजस्व भूमि पर की गई. हैरत की बात ये रही कि अधिकारियों को इस बात की भनक तक नहीं लगी.

जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान गंगी गांव से 3 किलोमीटर दूर ताल नामे तोक के जंगल में वन और राजस्व की भूमि पर बांज, बुरांस, थुनैर और भमोर समेत कई प्रजातियों के सैकड़ों पेड़ का सफाया कर दिया गया. इतना ही नहीं पेड़ों को काटने के बाद उसी जमीन पर अवैध निर्माण भी किया गया. 

उधर, मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने वन विभाग, राजस्व और पुलिस की टीम को पेड़ों की कटाई का आंकलन कर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. DM मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Trending news