VIDEO: स्लीपर बस के यात्रियों की जानलेवा रात, भीषण हादसे में 14 की मौत, सभी बिहार के
Advertisement

VIDEO: स्लीपर बस के यात्रियों की जानलेवा रात, भीषण हादसे में 14 की मौत, सभी बिहार के

. बिहार सरकार ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं घायलों को बिहार सरकार 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी.

VIDEO: स्लीपर बस के यात्रियों की जानलेवा रात, भीषण हादसे में 14 की मौत, सभी बिहार के

इटावा: उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात हुए भीषण हादसे में कुल 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इस हादसे में 28 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें से 20 को गंभीर चोटें आई हैं. यह जानकारी सैफई पीजीआई के चिकित्सा अध्यक्ष आदेश कुमार ने दी. मरने वालों में महिलाएं या बच्चे शामिल नहीं हैं. बस में सवार सभी लोग बिहार के थे. इस हादसे में जान गंवाने वालों में 12 की पहचान हो गई है, 2 की पहचान नहीं हो पाई है. 

हादसा फिरोजाबाद-इटावा बॉर्डर के पास बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे के आस-पास हुआ. दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही  स्लीपर बस नगला खंगर के पास खड़े ट्राला में घुस गई. हादसे में घायल सभी लोगों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया था. हादसे के बाद बस के हिस्सों को गैस कटर से काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. बस में 42 लोग सवार थे. 

डबल डेकर बस (UP53FT4629) ने एक्सप्रेस वे पर खड़े 22 पहिये वाले ट्रेलर (UP22AT3074) को पीछे से टक्कर मार दी.  ट्रेलर पंचर होने की वजह से एक्सप्रेस वे किनारे खड़ा किया गया था. बिहार सरकार ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं घायलों को बिहार सरकार 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी.

 

Trending news