बहराइच में डॉक्टर ने पकड़े CMO के पैर, जानें क्या है पूरा मामला ?
Advertisement

बहराइच में डॉक्टर ने पकड़े CMO के पैर, जानें क्या है पूरा मामला ?

प्राइवेट अस्पताल का डॉक्टर जब ऑक्सीजन के लिए दौड़ लगाते-लगाते थक गया तो फिर CMO के पैर पकड़ लिए और बच्चों की जान बचाने की गुहार लगाई

बहराइच में डॉक्टर ने पकड़े CMO के पैर, जानें क्या है पूरा मामला ?

बहराइच: ऑक्सीजन की कमी पर भागम-भाग की तस्वीरें अब आम सी हो गई हैं, जहां-जहां कोरोना का वार बेहद घातक हुआ है, वहां-वहां कमोवेश ऐसी ही तस्वीर है. ऑक्सीजन की कमी कोरोना मरीजों का दम निकाल रही है. ऐसी ही तस्वीर बहराइच में भी दिखी, यहां तो एक डॉक्टर ऑक्सीजन के लिए दौड़ लगाते नजर आए, उनके अस्पताल को ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो रही थी, लाख कोशिश के बाद भी ऑक्सीजन नहीं मिल पाई तो CMO के पैर पकड़ लिए और ऑक्सीजन देने की गुहार लगाई

'बच्चों की जान बचाओ CMO साहब' 
प्राइवेट अस्पताल चलाने वाले डॉक्टर गयास का कहना था कि उनके अस्पताल में करीब 50 बच्चे गंभीर हालत में भर्ती हैं, जिनमें से 11 बच्चे वेंटिलेटर पर हैं. ऐसे में ऑक्सीजन न मिली तो वेंटिलेटर पर मौजूद बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती है. गुस्साए डॉक्टर ने ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में हीलाहवाली का भी आरोप लगाया, कहा-CMO ऑफिस को लिखित देने के बावजूद ऑक्सीजन नहीं दिया गया, बल्कि यहां से वहां दौड़ाते रहे

CMO ने दिया आश्वासन
आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टर CMO तक पहुंचे और उसके पैर पकड़कर बच्चों को बचाने की गुहार लगाने लगे. जिस पर CMO राजेश मोहन श्रीवास्तव ने ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. हालांकि CMO ने साथ में ऑक्सीजन की किल्लत पर भी बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि केवल बहराइच में ही नहीं, पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत है

 

WATCH LIVE TV

Trending news