मोहर्रम पर मंदिर में करना चाहते थे भंडारा, पुलिस ने राजा भैया के पिता को किया नजरबंद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand449279

मोहर्रम पर मंदिर में करना चाहते थे भंडारा, पुलिस ने राजा भैया के पिता को किया नजरबंद

माहौल खराब होने की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इस आयोजन पर रोक लगाते हुए सिंह को उनके घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी.

राजा भैया के पिता को मोहर्रम के दिन उनकी ओर से कराए जाने वाले भंडारे की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी.

नई दिल्ली/प्रतापगढ़: बाहुबली निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता कुंवर उदय प्रताप सिंह को शुक्रवार (21 सितंबर) को मोहर्रम के मौके पर भंडारे के आयोजन पर रोक लगाकर उनके किले में नजरबंद कर दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) शिवजी शुक्ल ने बताया कि कुण्डा क्षेत्र के शेखपुर आशिक गांव से शुक्रवार (21 सितंबर) मोहर्रम का जुलूस गुजरना है. राजा भैया के पिता कुंवर उदय प्रताप सिंह ने इसी गांव के हनुमान मंदिर में मोहर्रम के दिन ही भंडारा कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई थी.

उन्होंने बताया कि ऐन मोहर्रम के दिन इस नई परम्परा के तहत भंडारा किये जाने से माहौल खराब होने की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इस आयोजन पर रोक लगाते हुए सिंह को उनके घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी.

त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ पीएसी तैनात की गई है. इस बात को लेकर इस बार प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है साथ ही इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया है. 

एससी/एसटी एक्ट के विरोध में खुलकर आने वाले राजा भैया के पिता को मोहर्रम के दिन उनकी ओर से कराए जाने वाले भंडारे की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी है. इसको लेकर इलाके में नाराजगी बताई जा रही है. इसी वजह से कुंडा के बाजार भी बंद हैं. पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.

Trending news