उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7445 हुई, रिकवरी रेट भी 60% पहुंचा
Advertisement

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7445 हुई, रिकवरी रेट भी 60% पहुंचा

राज्य में अब तक 4410 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. यानी उत्तर प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 60% हो गया है. वहीं 201 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है.

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7445 हो गई है. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार शाम 6 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 275 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. प्रदेश में अभी भी कोरोना के 2834 एक्टिव केस हैं.

उत्तराखंड में मिले 216 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 700 के पार पहुंचा

राज्य में अब तक 4410 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. यानी उत्तर प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 60% हो गया है. वहीं 201 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है. पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 4 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है.

रामपुर: यतीमखाना प्रकरण में SP सांसद आजम को MP-MLA कोर्ट से मिली जमानत

शुक्रवार को राज्य के विभिन्न जनपदों से 195 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 1200 हॉट स्पॉट क्षेत्रों में 9.58 लाख मकानों में रहने वाले 51.17 लाख लोगों को चिह्नित किया गया है. इन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 2664 है. राज्य में 8297 लोग संस्थागत क्वॉरंटीन में हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news