नेपाल से 8 हजार भारतीय नागरिकों की वतन वापसी, क्वारंटाइन के बाद भेजे गए घर
Advertisement

नेपाल से 8 हजार भारतीय नागरिकों की वतन वापसी, क्वारंटाइन के बाद भेजे गए घर

कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश मे लाकडाउन के बाद भारत नेपाल सीमा को पूरी तरह सील कर पब्लिक मूवमेंट्स पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी. जिसके कारण भारी संख्या में नेपाल के विभिन्न हिस्सों में मौजूद भारतीय व्यापारी, कामगार एवं पर्यटक फंसे हुए थे. 

फाइल फोटो

महाराजगंज: कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत-नेपाल सीमा को बंद कर दिया गया था. अब भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस के बाद भारतीय नागरिकों की वापसी नेपाल से हो रही है. अब तक 8 हजार से ज्यादा भारतीयों को महाराजगंज जिले की सोनौली सीमा से लाया जा चुका है. 

26 मई से हर रोज हो रही है वापसी 
कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश मे लाकडाउन के बाद भारत नेपाल सीमा को पूरी तरह सील कर पब्लिक मूवमेंट्स पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी. जिसके कारण भारी संख्या में नेपाल के विभिन्न हिस्सों में मौजूद भारतीय व्यापारी, कामगार एवं पर्यटक फंसे हुए थे. भारत सरकार ने नेपाल सरकार से बातचीत कर फंसे हुए भारतीयों को 26 मई से हर रोज लाने का फैसला किया था. इसके तहत अभी तक सोनौली सीमा से आठ हजार से ज्यादा भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाया जा चुका है.

इसे भी पढ़िए : सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया अपना सरकारी प्लेन, जानिए क्या है वजह ?

क्वारंटाइन के बाद पहुंचाया जा रहा है घर 
इन नागरिकों का सोनौली सीमा पर मौजूद इमीग्रेशन में रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. उनके गंतव्य तक भेजने से पहले 7 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है. इसके बाद उनके खाने-पीने की व्यवस्था समेत बसों और अन्य साधनों से उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है. महाराजगंज के डीएम डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि विदेश मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक ही काम हो रहा है. हर रोज लगभग एक हजार से अधिक भारतीय नागरिक सोनौली सीमा से प्रवेश कर रहे हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news