यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों को दी हरी झंडी, जानें कहां से कहां तक चलेंगी ये ट्रेनें
Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों को दी हरी झंडी, जानें कहां से कहां तक चलेंगी ये ट्रेनें

ये स्पेशल ट्रेनें लखनऊ-गोरखपुर, मंडुवाडीह-गोरखपुर और संभलपुर से जम्मूतवी के लिए चलेंगी.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों को दी हरी झंडी, जानें कहां से कहां तक चलेंगी ये ट्रेनें

लखनऊ: यूपी के लोगों का सफर आरामदेह बनाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने स्पेशल ट्रेन मडुवाडीह-गोरखपुर, गोरखपुर-लखनऊ, सम्भलपुर-जम्मूतवी व गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर के बीच चलाने को हरी झंडी दे दी है. ये ट्रेनें कल यानी 4 जनवरी से चलेंगी. 

मंडुवाडीह-गोरखपुर स्पेशल- सुबह 5.25 बजे मंडुवाडीह से चलेगी
ट्रेन संख्या 05104 मंडुवाडीह-गोरखपुर स्पेशल 4 जनवरी से मंडुवाडीह से तड़के 5:25 बजे चलेगी व उसी दिन सुबह 11 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05103 गोरखपुर-मंडुवाडीह स्पेशल शाम 4:20 बजे चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन वाराणसी, वाराणसी सिटी, औडिहार, सादत, जखनिया, दुल्हापुर, मऊ जंक्शन, इंद्रा जंक्शन, किरीहरापुरा, बेलथरा रोड, लाररोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर तथा गौरी बाजार स्टेशनों पर रुकेगी. गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी 4 जनवरी से ही ट्रैक पर उतरेगी.

ट्रेन के नीचे आते-आते बचा शख्स, देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला Video

गोरखपुर-लखनऊ स्पेशल- गोरखपुर से तड़के 5:45 बजे चलेगी 
ट्रेन संख्या 02531 गोरखपुर-लखनऊ स्पेशल गोरखपुर से तड़के 5:45 बजे चलेगी व उसी दिन सुबह 11:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 02532 लखनऊ-गोरखपुर स्पेशल लखनऊ से शाम 4:05 बजे रवाना होगी. यह गाड़ी सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, वभनान, मनकापुर, गोंडा, कोलोनगंज, बाराबंकी तथा बादशाहनगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
ये भी पढ़ें-

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब टिकट बुक करना होगा आसान, IRCTC में हुआ ये बड़ा बदलाव

सम्भलपुर-जम्मूतवी सप्ताह में 4 दिन, 11 जनवरी को पहली गाड़ी
जबकि गाड़ी संख्या 08309 सम्भलपुर-जम्मूतवी सप्ताह में 4 दिन चलेगी. 11 जनवरी से यह ट्रेन प्रति सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सम्भलपुर से सुबह 11 बजे चलेगी. वापसी दिशा में जम्मूतवी-सम्भलपुर 14 जनवरी से प्रत्येक बृहस्पतिवार, शुक्रवार, रविवार और  मंगलवार को जम्मूतवी से दोपहर 2:45 बजे चलेगी. झारसुगुडा जंक्शन, राजगंगपुर, राउरकेला, औरगा, बानो, गोबिंदपुर रोड, हटिया, रांची, मूरी, रामगढ़ छावनी, बडकाकाना, पत्रातू, खलारी, तोरी, लातेहर, बरवादीह, डालटनगंज, गरवा रोड, गरभा, नगर उंतारी, ब्यानधाम गंज, दूधीनगर, रेनूकूट, चौपन, सोनभद्र, चुनार, मिर्जापुर, बिंध्याचल, मेजारोड, प्रयागराज जंक्शन, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, झींझक, इटावा, शिकोहाबाद, टुंडला, अलीगढ, ग़ाजियाबाद, दिल्ली  जंक्शन, सब्जी मंडी, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, शाहबाद मारकंडा, अम्बाला छावनी, चंडीगढ़, लुधियाना, फिल्लौर जंक्शन, फगवाडा जंक्शन, जलंधर छावनी, जलंधर सिटी, ब्यास, अमृतसर, बटाला, धारीवाल, गुरदासपुर, दीनानगर, पठानकोट, हीरानगर तथा विजयपुर जम्मू स्टेशनों के दोनों दिशाओं में इस ट्रेन स्टॉपेज होगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news