UP Hottest District: भयंकर गर्मी से हर कोई परेशान है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है यूपी के सबसे गर्म जिले कौन से हैं. आइए जानते हैं.
Trending Photos
Hottest District Of UP: ऐसे तो समूचे उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी का प्रभाव देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों से गर्मी का प्रकोप चरम पर है. ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार तक पहुंच चुका है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है यूपी के सबसे गर्म जिले कौन से हैं, यहां की तपिश बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
यूपी के दो सबसे ज्यादा गर्म जिले
गर्मी के सीजन में उत्तर प्रदेश में तापमान 35 से 45 डिग्री तक पहुंच जाता है, तपिश बढ़ने पर पारा 47 से 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. यूपी के सबसे ज्यादा गर्म जिले में पहला नंबर झांसी का है. इसके अलावा आगरा जिले में भी पारा हाई रहता है. इसकी वजह दोनों जिलों की भौगोलिक स्थिति है. जिसके चलते यहां धूप की तपिश ज्यादा रहती है.
झांसी और आगरा जिले में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच जाता है. बीती 9 जून यानी सोमवार को आगरा सबसे गर्म जिला है. आगरा और झांसी का अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मई में भी यहां तापमान ने कई साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था.
हीट वेव का अलर्ट
वहीं लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही है. भारतीय मौसम विभाग ने 10 जून के लिए "हीट वेव" और "धूल भरी तेज हवाओं" का यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
12 जून को मौसम ले सकता है करवट
मौसम विभाग के मुताबिक 12 जून को मौसम में स्पष्ट बदलाव देखा जा सकेगा. इस दिन "गर्म और उमस भरा" मौसम तो रहेगा, लेकिन साथ ही "गर्जन के साथ बारिश" की भी संभावना जताई गई है. अगले दो दिनों यानी 13 और 14 जून को भी "आंधी-तूफान और बिजली गिरने" की चेतावनी के साथ बारिश या गरज-चमक के आसार हैं. 13 जून को तापमान गिरकर 39 डिग्री और 14 जून को 38 डिग्री तक रहने की संभावना है, जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है.
कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और तापमान 38 डिग्री के आसपास बना रहेगा. इस दौरान "नो वॉर्निंग" दर्शाई गई है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि भीषण गर्मी के दौर से फिलहाल अस्थायी राहत मिल सकती है.