यूपी की कौन सी झील है 'मिनी गोवा', पांच खूबसूरत झीलें, जहां गर्मी की छुट्टी में जरूर घूमें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2695253

यूपी की कौन सी झील है 'मिनी गोवा', पांच खूबसूरत झीलें, जहां गर्मी की छुट्टी में जरूर घूमें

Lakes in UP: भारत की नेचुरल ब्यूटी से लेकर ऐतिहासिक जगहों तक की बात करें तो विदेशी पर्यटकों के लिए यूपी में कई जगहें आकर्षण का केंद्र हैं. जान लेते हैं यूपी की सिटी के बारे में जिने 'झीलों का शहर' कहा जाता है.

Lakes in UP
Lakes in UP

Lakes in UP: उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है, इसके साथ ही ऐतिहासिक धरोहरों और सांस्कृतिक स्थलों से भी समृद्ध है.  उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले की अपनी-अपनी  खासियत है. जिलों को उनकी विशेषताओं की वजह से उपनाम भी मिले हुए हैं. यहां कई विश्व प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर हैं तो प्राकृतिक नजारे भी देखने को मिलते हैं. झीलों की जिक्र होते ही राजस्थान याद आता है लेकिन यूपी की झीलों के बारे में कम ही लोग जानते होंगे.  यहां की झीलें भी बहुत खूबसूरत और मनमोहक हैं.  अगर नहीं जानते हैं तो, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे.   

क्या था आगरा का पुराना नाम! बता दोगे तो GK के मास्टर हो आप

किस जिले को कहा जाता है झीलों का शहर
सवाल है कि यूपी के किस जिले को झीलों का शहर कहा जाता है, तो आपको बता दें कि उन्नाव शहर को हम झीलों के शहर के रूप में भी जानते हैं. नवाबगंज झील  पक्षी विहार के लिए जानी जाती है, जिसे अब शहीद चंद्रशेखर आज़ाद पक्षी अभयारण्य के नाम से जाना जाता है. 

क्यों कहते हैं झीलों का शहर 
उन्नाव की प्रमुख झील नवाबगंज झील है.  इसके अतिरिक्त यहां कुंद्रा समुद्र भी है. वहीं, जिले में कई छोटे-बड़े तालाब और जलाशय मौजूद हैं.  यहां प्रचुर मात्रा में जल निकाय मौजूद होने के कारण उन्नाव को झीलों का शहर भी कहा जाता है.  जिले में कई छोटे-बड़े तालाब और जलाशय मौजूद हैं। यहां प्रचुर मात्रा में जल निकाय मौजूद होने के कारण उन्नाव को झीलों का शहर भी कहा जाता है.

यह उन्नाव जिले में कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित
यह अभयारण्य प्रवासी पक्षियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है, जो मुख्य रूप से सीआईएस (पूर्व में यूएसएसआर) देशों से आते हैं. अभयारण्य में एक हिरण पार्क, वॉचटावर और नाव भी हैं. झील नवाबगंज पक्षी विहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और यह उत्तरी भारत की कई आर्द्रभूमि में से एक है. नवाबगंज पक्षी अभयारण्य को 1984 में एक स्थानीय झील के स्थल पर स्थापित किया गया था. 

कब हुई थी नवाबगंज की स्थापना
नवाबगंज की स्थापना 1842 में अवध राज्य के प्रधान मंत्री अमीन-उद-दौला ने की थी, जिन्होंने यहाँ एक सराय और मस्जिद भी है.

यूपी को वो जिला, जिसका नाम जादुई फल पर, द्रौपदी के पांचाल साम्राज्य से कनेक्शन

अन्य झील-अगर आप शांति, प्राकृतिक नजारों और जल क्रीड़ाओं का आनंद लेना चाहते हैं, तो इन झीलों की यात्रा जरूर करें.

गोरखपुर, रामगढ़ ताल 
गोरखपुर जिले में स्थित रामगढ़ ताल प्रमुख पर्यटन स्थल है, जिसे "पूर्वांचल का नगीना" भी कहा जाता है.  यहां नौका विहार, झील किनारे का सुंदर पार्क और जल क्रीड़ा गतिविधियां करते देख सकते हैं.  ये शानदार झील गोरखपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 4-5 किमी की दूरी पर स्थित है.

गोमती नगर, लखनऊ
लखनऊ में गोमती नदी के किनारे स्थित गोमती झील शहर के लोगों के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। यहां लोग सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आते हैं। ये एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट, सुंदर लाइटिंग से सजी झील है। यहां पहुंचने के लिए लखनऊ रेलवे स्टेशन से आपको कैब, ऑटो आदि आसानी से मिल जाएगा। स्टेशन से यह स्थान करीब 8 किमी दूर है. 

सोनभद्र,छीतर झील
सोनभद्र जिले मे मौजूद इस झील को मिनी गोवा भी कहते हैं, क्योंकि यहां की प्राकृतिक सुंदरता अद्भुत है। झरनों, हरी-भरी पहाडियां और शुद्ध प्राकृतिक वातावरण के कारण यह स्थानीय पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है। वाराणसी से करीब 120 किमी दूर सोनभद्र जिले में छीतर झील है, जहां बस, टैक्सी से जा सकते हैं.

ललितपुर,बेला ताल
बेला ताल झील बुंदेलखंड क्षेत्र की सबसे बड़ी और खूबसूरत झीलों में से एक कही जाती है. हरे-भरे जंगल से घिरा ये स्थान  पक्षी प्रेमियों के लिए बेहतरीन जगह और शांत वातावरण वाला है.  झांसी से ललितपुर पहुंचकर, वहां से स्थानीय परिवहन द्वारा झील तक पहुंच सकते हैं.

UP Gk Quiz: यूपी का कौन सा जिला, जहां से बहती हैं 17 नदी, एक नहीं तीन-तीन जगह नदियों का संगम

यूपी के किस शहर में पहली बार आई बिजली, कहां और कैसे 119 साल पहले जला बल्ब, 100 साल पहले बना बिजली घर

ये है यूपी का मरीन ड्राइव, गोरखपुर में गोवा के समंदर जैसी मस्ती, रोज आते हैं हजारों सैलानी
 

 

Trending news

;