पुलिसकर्मी और लाइनमैन में छिड़ी जंग, पहले चालान फिर मोहल्ले में छा गया अंधेरा, उच्च अधिकारियों तक पहुंचा केस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2695528

पुलिसकर्मी और लाइनमैन में छिड़ी जंग, पहले चालान फिर मोहल्ले में छा गया अंधेरा, उच्च अधिकारियों तक पहुंचा केस

Hardoi Hindi News: यूपी के हरदोई से एक बड़ा ही दिलचस्प मामला निकलकर सामने आया है. जहां  पर  गुस्साए लाइन मैन ने पूरे थाने की बिजली ही काट दी. जो हर जगह चर्चाओं का विषय बन चुका है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

Hardoi lineman cut police station, AI Photo
Hardoi lineman cut police station, AI Photo

Hardoi Latest News/आशीष द्विवेदी: हरदोई में एक अनोखा मामला सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां एक पुलिसकर्मी ने एक लाइनमैन का चालान काट दिया, जिससे गुस्साए लाइनमैन ने पूरे थाने की ही बिजली काट दी. फिलहाल, इस मामले पर अधिकारियों की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह घटना जिले में चर्चा का विषय बन गई है. 

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, सवायजपुर पावर हाउस में तैनात लाइनमैन उपेंद्र यादव मंगलवार की शाम अपनी मोटरसाइकिल से एक बिजली फॉल्ट ठीक करने जा रहे थे. उसी दौरान सवायजपुर थाना प्रभारी प्रेमसागर सिंह वृंदावन चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे. उन्होंने लाइनमैन की बाइक रोककर चालान काट दिया.

हेलमेट लगाने में दिक्कत होती
लाइनमैन उपेंद्र यादव ने थाना प्रभारी से चालान न काटने की गुजारिश करते हुए कहा कि वे फॉल्ट ठीक करने जा रहे हैं और बार-बार हेलमेट लगाने में उन्हें दिक्कत होती है. बावजूद इसके, थाना प्रभारी ने उनकी एक नहीं सुनी और चालान काट दिया. इससे नाराज होकर लाइनमैन उपेंद्र यादव ने अवर अभियंता सरफराज अहमद को सूचना दी. अवर अभियंता सरफराज अहमद खुद थाने पहुंचे और लाइनमैन को साथ लेकर पूरे थाने की बिजली कटवा दी. इस दौरान ये भी बताया की थाने में बिना मीटर की बिजली चल रही थी.

मामले को और तूल तब मिला जब थाना प्रभारी प्रेमसागर सिंह ने अवर अभियंता की गाड़ी की फोटो खींचते हुए कथित तौर पर धमकी दी कि "देख लेंगे." इस घटना का वीडियो और खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में देख रहे हैं, तो कुछ इसे पुलिस और बिजली विभाग के बीच टकराव के रूप में देख रहे हैं.

और पढे़ं: यूपी में हम दिल दे चुके सनम जैसी स्टोरी, पति ने पत्नी की शादी प्रेमी से कराई, बच्चे खुद पालेगा

मंडप में हुई महाभारत, पगड़ी फेंककर भाग निकला दूल्हा, दुल्हन भी अपने परिवार वालों पर बिफरी 

Trending news

;