Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2689544
photoDetails0hindi

मुस्कान-साहिल ने वेब सीरीज देखकर की सौरभ की हत्या की प्लानिंग, पढ़िए प्यार,सनक, तंत्र-मंत्र के पूरे खूनी खेल की कहानी

saurabh murder case: मेरठ की दिल दहला देने वाली हॉरर स्टोरी है जो हर किसी को झकझोर रही है. हत्यार पकड़े गए हैं पर अभी लगता है कि अभी गुत्थी उलझी हुई है. मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. मेरठ पुलिस मनाली में मुस्कान और साहिल शुक्ला कहां रहे, 15 दिन तक क्या किया और कहां घूमे, इसकी जानकारी जुटा रही है. 


 

 

मेरठ सौरभ हत्याकांड

1/11
मेरठ सौरभ हत्याकांड

मेरठ में सौरभ हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं.  सोशल मीडिया में मुस्कान और उसके प्रेमी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह किसी वीडियो में अपने पति के साथ डांस कर रही है तो किसी में अपने प्रेमी के साथ होली खेल रही है. दोनो अपराधी जेल में बंद हैं. लगातार कुछ न कुछ ऐसा सामने आ रहा है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि ऐसा क्यों हुआ. सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बर्बरता की कहानी सामने आई है.

 

हत्या के बाद कैब की थी बुक

2/11
हत्या के बाद कैब की थी बुक

मेरठ पुलिस के मुताबिक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद साहिल और मुस्कान शिमला मनाली और कसौली घूमने गए. मेरठ से टैक्सी की गई जिसे ₹44000 बुक किया. साहिल ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह साल 2020-21 तक ड्रग्स का सेवन करता था. मुस्कान शराब पीने की आदी थी. मेरठ पुलिस को शक है कि सौरभ की हत्या के बाद कसौली ड्रग्स का सेवन करने के लिए मुस्कान और साहिल पहुंचे थे. मेरठ पुलिस की कुछ टीमे शिमला मनाली और कल जाएगी जहां वह ड्रग्स एंगल पर जांच तेज करेगी.

 

मुस्कान ने बर्थडे केक पर शंकर क्यों लिखवाया ?

3/11
मुस्कान ने बर्थडे केक पर शंकर क्यों लिखवाया ?

मुस्कान वारदात को अंजाम देने के बाद पत्नी मुस्कान प्रेमी साहिल के साथ 10 मार्च को हिमाचल के कसोल पहुंची थी.  दोनों ने कसोल के पूर्णिमा होटल में चेकइन किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक होटल में दोनों छह दिन तक रुके.  अगले दिन 11 मार्च को मुस्कान ने प्रेमी साहिल का जन्मदिन मनाया.  इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने कैब ड्राइवर से केक लाने की बात कह रही है. दोनों केक काटते हैं और डांस करते हैं. सोशल मीजिया पर इसका भी वीडियो सामने आया है. खास बात ये है कि जो केक साहिल के लिए मुस्कान ने मंगाया था उस पर शंकर लिखा हुआ था.

 

साहिल ने मुस्कान को बताया था पत्नी

4/11
साहिल ने मुस्कान को बताया था पत्नी

होटल संचालक के अनुसार, साहिल मुस्कान को अपनी पत्नी बताकर लाया था. उसने सिर्फ अपनी आईडी दी थी. सख्ती के बाद मुस्कान की आईडी दी थी. ये दोनों   कमरा नंबर 203 में रुके थे. स्टाफ के मुताबिक ये लोग कमरे में ही रहते थे और बाहर न के बराबर निकलते थे. यहां तक की इन छह दिनों में रूम की सफाई कराई.खाना तक कमरे पर मंगाते थे.  सिर्फ ड्राइवर के साथ बाहर जाते थे.  16 मार्च को दोनों ने कहा कि वो अब अपने घर को लौट रहे हैं.  दोपहर में दोनों ने एक टैक्सी ली और होटल से निकल गए.

 

मुस्कान के वीडियो वायरल

5/11
मुस्कान के वीडियो वायरल

आरोपी प्रेमी साहिल और पत्नी मुस्कान की गिरफ्तारी के बाद रोज नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं. अब तक मुस्कान के कई वीडियो सामने आ चुके हैं.  एक वीडियो पति सौरभ के साथ मुस्कान डांस करते हुए दिखाई दे रही है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो हत्या से पहले का है।. एक अन्य वीडियो में मुस्कान प्रेमी के साथ होली खेलते हुए दिख रही है. इसके अलावा एक और ऑडियो वीडियो सामने आया है जिसमें मुस्कान कैब ड्राइवर से केक बनाने की बात कह रही है.

 

सौरभ के परिवार ने लगाए आरोप

6/11
सौरभ के परिवार ने लगाए आरोप

इधर सौरभ के परिवार वालों ने मुस्कान के घरवालों पर पैसों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.  पुलिस जांच में सामने आया है कि सौरभ के अकाउंट में छह लाख रुपये थे, जिसमें एक लाख रुपये मुस्कान के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे.  यही नहीं मुस्कान की मां के खाते में भी पैसे भेजे गए थे. इस बारे में पुलिस जांच कर रही है.

मुस्कान की जेल में पहली रात

7/11
मुस्कान की जेल में पहली रात

मेरठ में अपने पति की हत्या करने वाली आरोपी पत्नी मुस्कान की जेल में पहली रात बेचैनी और अफसोस के बीच गुजरी. मुस्कान रातभर सो नहीं सकी और बैरक में कभी टहलती रही तो कभी करवटें बदलती रही. उसने खाना भी नहीं खाया था.सूत्रों के मुताबिक, वह चाहती थी कि साहिल उसके करीब रहे. लेकिन नियमों के आगे उसकी एक न चली. इस अलगाव ने उसकी बेचैनी को और बढ़ा दिया.

 

मुस्कान की मां सौतेली !

8/11
मुस्कान की मां सौतेली !

वहीं, बेटी मुस्कान के लिए फांसी की मांग करने वाली उसकी मां कविता रस्तोगी के बारे में नई जानकारी जो सामने आई है वो और हैरान कर रही है. जो  कविता रस्तोगी, मुस्कान की सौतेली मां है. जानकारी के मुताबिक मुस्कान की मां की मौत के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी की थी. कविता रिश्ते में मुस्कान की मौसी थी. 

 

साहिल के कमरे की तलाशी पर.

9/11
साहिल के कमरे की तलाशी पर.

ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हुई सौरभ की हत्या के बाद पुलिस ने पत्नी मुस्‍कान और प्रेमी साहिल से पूछताछ की तो बहुत से ऐसे खुलासे हुए जिसे जानकार पुलिस तो क्या हर कोई हैरान है. मुस्कान इतनी शातिर निकली कि वह सौरभ के कत्ल की प्लानिंग बहुत पहले ही कर चुकी थी. पुलिस जब आरोपी साहिल के घर जांच के लिए पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई.  पुलिस ने  उसके कमरे की दीवारों पर कुछ डरावनी चीजें भी देखी. यानी साहिल जिस कमरे में रहता था उसकी दीवारों पर महादेव, गणेश भगवान की बड़ी पेंटिंग्स बनी थीं.पुलिस अंदाजा लगा रही है कि साहिल साइको हो सकता है. पुलिस इस पूरे हत्याकांड की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुटी है.

 

दीवार पर बनी पेंटिंग का रंग काला और लाल

10/11
दीवार पर बनी पेंटिंग का रंग काला और लाल

इन पेंटिंग्स में जिन रंगों का इस्तेमाल हुआ है उनमें ज्यादतर काला और लाल रंग शामिल थे. तंत्र मंत्र के कार्यों में ज्यादातर यही रंग इस्तेमाल होता है. कमरे के गेट पर एक पोस्टर भी चिपका  हुआ था. फिलहाल पुलिस ने साहिल के मोबाइल को भी कब्जे में लिया है.

 

11/11

सौरभ की मां का आरोप है कि साहिल की तंत्र क्रिया मुस्कान के दिमाग पर ऐसे हावी हुई कि वह अपनी छह साल की बेटी पीहू को भी खुद से दूर करने लगी. मुस्कान के माता-पिता ने आरोप लगाया कि साहिल ने मुस्कान को पूरी तरह नशे की लत में डाल दिया था और अंधविश्वासी बना दिया था. 

 

;