GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिल पाती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास, विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से रूबरू होते हैं. ये सवाल जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के (Top GK Questions in Hindi) के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें येलोगों को बहुत कम पता होता है. ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत महत्व रखता है. जनरल नॉलेज का सवाल है- अमेरिका में 2 समोसे कितने रुपये में मिलते हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका में 2 समोसे कितने रुपये में मिलते हैं?
अमेरिका में 2 समोसे की कीमत 7.49 डॉलर है यानी लगभग 620 रुपये है.


दुनिया का कौन सा एक मात्र देश है जहां पर समोसा बैन है? 
सोमालिया, इस देश में समोसा बनाने, खाने और खरीदने पर सजा का प्रावधान किया गया है. 


सोमालिया देश में समोसा क्यों बैन है? 
सोमालिया देश में समोसे को क्रिश्चन धर्म का एक प्रतीक माना जाता है, ऐसे में इसे खाना खिलाना बैन है. 


समोसे का पहली बार जिक्र कब हुआ?
समोसे का पहली बार जिक्र 11वीं सदी होता है, इतिहासकार अबुल-फल-बेहाकी के लेख में इसका जिक्र होता है.


भारत में समोसा कहां से आया?
समोसा ईरान में बना करती थीं. ईरान से कुछ प्रवासियों के साथ समोसा अफगानिस्तान के रास्ते भारत पहुंचा था.


समोसा नाम कैसे पड़ा? 
समोसे को ईरान में संबुश्क कहा जाता था, कुछ जगहों पर संबुशा भी कहते थे लेकिन भारत आते-आते इसेका समोसा कहा जाने लगा.


डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, इंटरनेट, मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी पर आधारित है. यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए zeeupuk उत्तरदायी नहीं है.


और पढ़ें- GK Quiz: यूपी की कौन सी मिठाई देश की सबसे मंहगी मिठाई है?


और पढ़ें- GK Quiz: कौन सा जानवर भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है? 


और पढ़ें- GK Quiz: वो कौन सा जीव है जिसकी 8 आंखें होती हैं 


और पढ़ें- GK Quiz: वो कौन सी गाय है जो समुंदर के अंदर रहती है? सबसे शरीफ जानवर 


और पढ़ें- GK Quiz: किस जीव का खून पीले रंग का होता है? 


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Interesting News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!