Budaun News: लव जिहाद का शिकार होने के बाद बदायूं में दो लड़कियों का मर्दों से ही भरोसा उठ गया. लड़िकयां कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची और एडवोकेट दिवाकर के सामने जो इच्छा जताई उसे सुनकर एडवोकेट दिवाकर वर्मा हैरान रह गए.
Trending Photos
बदायूं/अमित अग्रवाल: बदायूं में कचहरी परिसर में एक अजब नजारा देखने को मिला. यहां कचहरी स्थित शिव मंदिर में दो लव जिहाद की शिकार सहेलियों ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर आपस में शादी कर ली. उन्होंने कहा कि भले ही कानूनी रूप से हम शादी ना कर पाए हों लेकिन हम दोनों अब जीवन भर साथ-साथ रहेंगे. एक-दूसरे के पति पत्नी के रूप में सहारा बनेंगे. उन्होंने बताया कि पुरुषों से नफरत के कारण उन्हें इस तरह का कदम उठाना पड़ा है. हम लोगों को मुस्लिम लड़कों ने नाम बदल कर धोखा दिया और शादी का झांसा देकर हमारी भावनाओं के साथ खेलते रहे कानून ने भी आरोपियों को कोई सजा नहीं दी.
कलेक्ट्रेट के मंदिर में की शादी
दोनों युवतियां बदायूं कलेक्ट्रेट में एडवोकेट दिवाकर वर्मा के चेंबर में पहुंची और उन्हें बताया कि हम लोग आपस में सहेलियां हैं और लगभग 3 महीने से एकसाथ रह रहे हैं. हम दोनों पति-पत्नी के रूप में एकसाथ जीवन भर रहना चाहते हैं. हमारी शादी करवा दी जाए, लेकिन कानूनी रूप से एक ही लिंग के होने की वजह से उनकी शादी नहीं हो सकती जिसके चलते दोनों लड़कियों ने कलेक्ट्रेट स्थित शिव मंदिर में एकदूसरे को जयमाला पहनाकर शादी कर ली और जिंदगी भर एक दूसरे के साथ रहने की कसम भी खाई.
लड़कियों ने निकाली अपनी भड़ास
वहीं पूरे मामले पर शादी करने वाली लड़कियों का कहना है कि वह पुरुष समाज से नफरत करती हैं. दो मुस्लिम लड़को ने नाम बदल कर प्यार का नाटक किया शादी का वादा किया और धोखा दे दिया कानून ने भी दोषियों को कोई सजा नहीं दी. एकदूसरे के साथ जीवन बिताना चाहती हैं. भले ही कानून उन्हें शादी करने की इजाजत न दे लेकिन उन्होंने मंदिर परिसर में शादी कर ली है. उनका कहना है कि अगर परिवार वाले उनसे संबंध रखते हैं तो ठीक है वरना वह दोनों एक दूसरे के सहारे पूरा जीवन काट देंग. उनका कहना है कि सरकार लव जिहाद पर भले ही कितनी भी सख्त हो मगर उनको धोखा देने वालो को सजा नहीं मिली.
एडवोकेट दिवाकर ने कहा
पूरे मामले पर दोनों लड़कियों के एडवोकेट दिवाकर वर्मा का कहना है कि यह दोनों लड़कियां मेरे पास आईं और उन्होंने कहा कि हम शादी करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम मर्दों से बहुत ज्यादा नफरत करते हैं. मर्दों ने हमारे साथ बहुत अत्याचार किया है. मुस्लिम लड़कों ने उनको प्यार मे धोखा दिया दोनों लड़किया लव जिहाद का शिकार हुई हैं. हमने उनके प्रस्ताव पर विचार किया और कचहरी स्थित मंदिर में विधि-विधान से इन्होंने विवाह किया है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : बेटी की शादी के रिश्ते के बहाने घरों में डाका, इटावा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश