Sonbhadra Latest News: सोनभद्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने नौ महिलाओं से शादी की. इन महिलाओं में गोरखपुर, वाराणसी से लेकर लखनऊ तक की महिलाएं शामिल हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला...
Trending Photos
Sonbhadra Hindi News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक शातिर ठग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोपी राजन गहलोत नाम के व्यक्ति ने खुद को आबकारी विभाग का अधिकारी बताकर 9 महिलाओं से शादी की और फिर लाखों रुपये ऐंठकर फरार हो गया. ठगी का शिकार हुई एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
शिक्षिकाओं और नौकरीपेशा महिलाओं को बनाया निशाना
पुलिस जांच में सामने आया कि राजन गहलोत खासकर शिक्षिकाओं और नौकरीपेशा महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाता था. वह खुद को सरकारी अधिकारी बताकर महिलाओं को भरोसे में लेता और शादी कर लेता. शादी के बाद वह अपनी पत्नियों के नाम पर लोन लेता और फिर अचानक गायब हो जाता था.
41 लाख के लोन का खुलासा
शिकायत दर्ज कराने वाली महिला, जो कि संतकबीरनगर की निवासी और पेशे से शिक्षिका है, उन्होंने ने बताया कि राजन ने खुद को लखनऊ आबकारी विभाग में अनुभाग अधिकारी बताया था. कुछ समय तक संपर्क में रहने के बाद दोनों की शादी काशी के अन्नपूर्णा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से हुई. शादी के बाद राजन ने जमीन खरीदने और बच्चे की पढ़ाई के नाम पर उसके सैलरी अकाउंट से 41 लाख रुपये का लोन ले लिया. बाद में तबादले का बहाना बनाकर ललितपुर चला गया और संपर्क तोड़ दिया. जब महिला ललितपुर पहुंची तो पता चला कि वहां कोई ऐसा अधिकारी नहीं है.
9 महिलाओं से शादी कर चुका था ठग
पीड़िता को बाद में जानकारी मिली कि राजन ने सिर्फ उसके साथ ही नहीं, बल्कि कई अन्य महिलाओं को भी इसी तरह धोखा दिया है. अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ और सोनभद्र की महिलाओं को उसने अपना शिकार बनाया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीन अन्य महिलाओं ने भी राजन पर इसी तरह से शादी कर ठगी करने का आरोप लगाया. सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है.
और पढे़ं: सात फेरे लेने के बाद दुल्हन हुई फरार, नाचते-गाते आई बारात के उड़े होश, फिर थाने में पहुंचा दुल्हा
सहेली के प्यार में पागल हुई एक बच्चे की मां, दोनों ने रचाई शादी, फिर दुनिया को कहा अलविदा