आगरा में आज से 2 दिन के लिए बंद की गई इंटरनेट सर्विस, जानिए क्‍या है वजह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand615534

आगरा में आज से 2 दिन के लिए बंद की गई इंटरनेट सर्विस, जानिए क्‍या है वजह

दरअसल, खुफिया रिपोर्ट पर जिला प्रशासन ने दिए इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश दिए हैं. 

फाइल फोटो...

आगरा : नागरिकता कानून में हुए संशोधन (CAA) के विरोध में शुक्रवार को हिंसा भड़कने की आशंका का खुफिया अलर्ट मिलने के बाद आगरा (Agra) में इंटरनेट (Internet) सेवाएं बंद कर दी गई हैं. ताजनगरी आगरा में इंटरनेट 26 दिसंबर को सुबह 8 बजे से बंद रहेगा. इंटरनेट सर्विस 27 दिसंबर को शाम 6 बजे तक बंद रखी जाएगी. 

दरअसल, खुफिया रिपोर्ट पर जिला प्रशासन ने दिए इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश दिए हैं. यह रिपोर्ट मिलने के बाद बुधवार देर रात एडीएम (सिटी) ने आदेश जारी किए. खुफिया रिपोर्ट में कहा गया था कि शुक्रवार को जुमे के दौरान आगरा में उपद्रवियों द्वारा हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है, जिसके बाद ऐहतियातन यह कदम उठाया गया है.

Trending news