ISIS मॉड्यूल: NIA ने गाजियाबाद से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
trendingNow,recommendedStories0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand488184

ISIS मॉड्यूल: NIA ने गाजियाबाद से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

इस गिरफ्तारी के साथ ही एनआईए इस सिलसिले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ISIS मॉड्यूल: NIA ने गाजियाबाद से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को कहा कि उसने आईएसआईएस-प्रेरित समूह के खिलाफ अपनी जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. यह संग‍ठन कथित तौर पर दिल्ली और उत्तर भारत के दूसरे हिस्सों में आत्मघाती हमले और बम धमाकों के साथ ही राजनेताओं और सरकारी प्रतिष्ठान को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था. 

जांच एजेंसी ने शनिवार को इस हालिया गिरफ्तारी के सिलसिले में मेर‍ठ, हापुड़ और गाजियाबाद में छापेमारी भी की. एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि मोहम्मद अबसर (24) को शुक्रवार की रात एनआईए ने हापुड़ से गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी के साथ ही एनआईए इस सिलसिले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

उन्होंने कहा कि अबसर मेरठ जिले के जसोरा का रहने वाला है और गाजियाबाद के पिपलेरा इलाके में जामिया हुसैनिया अबुल हसन में पढ़ाता था. प्रवक्ता ने कहा कि अबसर आतंकी साजिश के एक और आरोपी इफ्तेखार साकिब के साथ 2018 के मई और अगस्त के महीने में जम्मू कश्मीर में तीन जगहों पर गया था.

उन्होंने कहा कि उसे यहां विशेष एनआईए अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और उसकी हिरासत मांगी जाएगी. 

Trending news