जौनपुर: अनियंत्रित होकर पलटी बस फिर लगी आग, आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलसे
Advertisement

जौनपुर: अनियंत्रित होकर पलटी बस फिर लगी आग, आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलसे

जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के पास अनुबंधित बस वाराणसी से आजमगढ़ जा रही थी. इस दौरान बस का टायर फट गया और 70 यात्रियों से भरी बस में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. 

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. बस में डीजल लीक होने से आग लगी है.

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई और पलटने के साथ ही बस में आग लग गई. आग की लपटो से बचते हुए यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई. इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए. 

जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के पास अनुबंधित बस वाराणसी से आजमगढ़ जा रही थी. इस दौरान बस का टायर फट गया और 70 यात्रियों से भरी बस में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी से आजमगढ़ जा रही रोडवेज बस पास लेते समय खाई में पलट गई. बस के पलटे ही बस में सवार लोगों की चीख पुकार शुरू हो गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

लाइव टीवी देखें

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. बस में डीजल लीक होने से आग लगी है. 

Trending news