जौनपुर की बेटी तेजस्वी सिंह ने लहराया प्रयागराज रीजन में परचम, सीबीएसई 12वीं परीक्षा में हासिल किए 500 में 497 अंक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2756177

जौनपुर की बेटी तेजस्वी सिंह ने लहराया प्रयागराज रीजन में परचम, सीबीएसई 12वीं परीक्षा में हासिल किए 500 में 497 अंक

Jaunpur News: सीबीएसई ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. यूपी के जौनपुर जिले की रहने वाली तेजस्वी सिंह ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 497 अंक प्राप्त कर प्रयागराज रीजन में टॉप किया है.

Jaunpur News
Jaunpur News

Jaunpur News (अजीत सिंह): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जौनपुर जिले के उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा तेजस्वी सिंह ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 497 अंक प्राप्त कर प्रयागराज रीजन में टॉप किया है.

हासिल किए 99.4 फीसदी अंक
बता दें कि जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के सराय डीह गांव निवासी अधिवक्ता अमित प्रताप सिंह की बडी बेटी तेजस्वी ने यह उपलब्धि हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है. तेजस्वी ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है. इस उपलब्धि पर परिवार, स्कूल और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

आईएएस बनने का सपना
तेजस्वी की मां सुनीता सिंह,बिहार में  शिक्षिका हैं, अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "तेजस्वी ने दिन-रात मेहनत की और हमें हमेशा उस पर गर्व रहा है. उसका सपना आईएएस बनना है और वह उसी दिशा में आगे बढ़ रही है." मीडिया से बातचीत में तेजस्वी सिंह ने कहा, "मैंने पूरे साल कठिन परिश्रम किया और इस परिणाम ने मेरी मेहनत को सार्थक बना दिया है. मेरा लक्ष्य आईएएस बनना है और मैं इसके लिए और भी अधिक मेहनत करूंगी."

मेधावी छात्रा हैं तेजस्वी
स्कूल की प्रिंसिपल ने भी तेजस्वी की तारीफ करते हुए कहा, "तेजस्वी शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है. उसने हर विषय में गहरी समझ और मेहनत दिखाई. आज उसने स्कूल और जिले दोनों का नाम ऊंचा किया है. हम सभी शिक्षक और छात्र गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं." तेजस्वी की इस शानदार उपलब्धि के बाद स्कूल में मिठाई बांटी गई और छात्र-शिक्षकों ने एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं. पूरे स्कूल परिसर में जश्न का माहौल है. बता दें कि कुल 88.39 प्रतिशत छात्र-छात्राएं 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं.

 

 

Trending news

;