जौनपुर: ट्रेन की चपेट में आई बाइक के उड़े परखच्चे, दुर्घनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची काशी एक्सप्रेस
Advertisement

जौनपुर: ट्रेन की चपेट में आई बाइक के उड़े परखच्चे, दुर्घनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची काशी एक्सप्रेस

जौनपुर में शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. जौनपुर में ट्रेन और बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई. जिसके बाद मुंबई से गोरखपुर जा रही काशी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घनाग्रस्त होने से बच गयी. लेकिन ट्रेन के चपेट में आने से बाइक के परखच्चे उड़ गये.

जौनपुर: ट्रेन की चपेट में आई बाइक के उड़े परखच्चे, दुर्घनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची काशी एक्सप्रेस

अजीत सिंह/जौनपुर: जौनपुर में शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. जौनपुर में ट्रेन और बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई. जिसके बाद मुंबई से गोरखपुर जा रही काशी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घनाग्रस्त होने से बच गयी. लेकिन ट्रेन के चपेट में आने से बाइक के परखच्चे उड़ गये. सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने बाइक को कब्जे में लेकर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल में जुट गयी है. 

दरअसल, पूरा मामला शुक्रवार का है. कुर्ला से गोरखपुर जाने वाली काशी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 5017) 10 बजे जंघई बरियारपुर रेलवे स्टेशन के बीच करकोली सरैया गांव के पास पुलिया नंबर 88A के पास पहुंची ही थी. तभी एक युवक बाइक से ट्रैक पार करने लगा. इसी बीच अचानक ट्रेन के आने पर बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ. यह देख ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने का प्रयास किया लेकिन तब तक ट्रेन बाइक से टकरा गई. ट्रेन से हुई टक्कर के बाद बाइक हवा में उड़ गयी. जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए. हालांकि राहत की बात यह रही कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई.

सहारनपुर: ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा गन्ना विभाग, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तैयार कर रहीं नर्सरी

लोको पायलट ड्राइवर रमेश कुमार यादव ने पूरे मामले की सूचना आरपीएफ जंघई को दी. जिसके बाद सूचना पाकर आरपीएफ इंस्पेक्टर हुकुम सिंह हेड कांस्टेबल ननकू यादव कांस्टेबल प्रकाश गुर्जर मौके पर पहुंच गए. आरपीएफ इंस्पेक्टर हुकुम सिंह ने बताया कि ड्राइवर के मेमो पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा क्षतिग्रस्त बाइक कब्जे में ले ली गई है.

WATCH LIVE TV

Trending news