झांसी: मां करती हैं सिलाई का काम, बेटी ने सिल्वर मेडल जीतकर किया देश का नाम रौशन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand971462

झांसी: मां करती हैं सिलाई का काम, बेटी ने सिल्वर मेडल जीतकर किया देश का नाम रौशन

Jhansi daughter Shaili Singh:शैली के पिता करीब 10-12 साल पहले घर छोड़ कर चले गए. इसके बाद शैली सिंह पारीछा गांव में नानी मीरा देवी, मामा हेमंत, बृजेश सिंह और मां के साथ रहती है.

World Athletics U20 (@WorldAthletics)

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी की बेटी शैली सिंह (Jhansi daughter Shaili Singh) ने प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम रौशन किया है. शैली सिंह ने रविवार को अपनी लंबी कूद के जरिए अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स (Under 20 World Athletics) चैंपियन में रजत पदक हासिल कर दुनिया में झांसी का नाम ऊंचा किया है. झांसी से 20 किलोमीटर दूर पारीक्षा एक छोटा सा गांव है. जहां शैली सिंह का ननिहाल है. यहीं पर वह पली-बढ़ी हैं.

5 साल पहले शुरू की थीं अभ्यास 
शैली सिंह 2016 में पहली बार झांसी के ध्यान चंद स्टेडियम में कदम रखा और अभ्यास की शुरुआत की. उनकी प्रतिभा के देखते हुए शैली सिंह को वर्ल्ड कप चैंपियन अंजू बॉबी जॉर्ज की बेंगलूर स्थित एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया. उसके बाद वह आगे बढ़ती गई.  फाइनल में 6.59 की मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक देश के नाम किया.

 बेटी की जीत पर झूम उठा पूरा झांसी 
शैली स्वर्ण पदक से मात्र दशमलव 1 सेंटीमीटर पीछे रह गईं. लेकिन इस उपलब्धि से पूरे झांसी में खुशी की लहर दौड़ गई है. उनके इस उपलब्धी पर गांव पारीक्षा में उनकी नानी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.  यहां के लोग अब बेटी के वतन वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं. केवल खिलाड़ी और खेल प्रेमी ही नहीं, बल्कि पूरी झांसी का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है.

ओलंपिक की तैयारी करेंगी शुरू 
जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अर्जुन सिंह ने बताया कि शैली में असीम क्षमता आए हैं. विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल करने से उनका मनोबल बहुत ऊंचा हो गया.शैली की अगली तैयारी आगामी ओलंपिक में पदक हासिल करने की है.

मां करती हैं सिलाई का काम 
बता दें कि शैली के पिता करीब 10-12 साल पहले घर छोड़ कर चले गए. इसके बाद शैली सिंह पारीछा गांव में नानी मीरा देवी, मामा हेमंत, बृजेश सिंह और मां के साथ रहती है. शैली की मां विनीता सिंह वराणसी में बड़ी बेटी के पास हैं. जिसकी तबीयत ठीक नहीं है. मां विनीता सिंह सिलाई करके अपने बच्चियों को पालन-पोषण की हैं.

Funny: दूल्हे ने दुल्हन की जगह साली को पहना दी वरमाला, फिर Viral Video में देखें क्या हुआ

Bhojpuri Song Dance Video:डांस का ऐसा नशा, इससे पहले नहीं देखे होंगे

WATCH LIVE TV

Trending news