Jhansi News: झांसी में अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि यहां एक सिपाही के साथ ऑटो में रेलवे स्टेशन जा रहे झांसी जेलर पर 4 अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
Jhansi News:झांसी जेल के जेलर पर कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े हमला कर दिया. घटना तब हुई जब जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता (50) ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे थे. करीब दोपहर 12:40 बजे वे और उनके साथ मौजूद सिपाही अर्जुन सिंह ऑटो से जेल चौराहे से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे. जब उनकी ऑटो इलाहाबाद बैंक चौराहे से स्टेशन रोड तिराहा के पास पहुंची, तब अचानक एक कार ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया. कार में से चार बदमाश लाठी-डंडे लेकर उतरे और जेलर पर हमला कर दिया.
मारपीट के बाद धमकाकर फरार
बदमाशों ने जेलर को बेरहमी से पीटा और जब सिपाही अर्जुन सिंह ने बचाव की कोशिश की तो उसे भी बुरी तरह मारा. हमलावर मारपीट के बाद धमकाते हुए कार में बैठकर फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस और जेल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जेलर का हाथ टूटा, सिपाही भी घायल
जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया है और शरीर पर अन्य चोटों के निशान हैं. वहीं, सिपाही को भी अंदरूनी चोटें आई हैं. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने एटीएस और एनआईए के खिलाफ शुक्रवार को हुई कार्रवाई के दौरान भीड़ इकट्ठा करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में 10 नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Jhansi Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !