झांसी में NIA टीम से भिड़ना पड़ा भारी, मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद नदवी को छुड़ाने पर 100 से ज्यादा लोगों पर FIR
NIA Raid in Jhansi: झांसी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर मुफ्ती खालिद नदवी ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए विदेश में रह रहे लोगों को दीनी तालीम देते थे. एनआईए को शक है कि इस ऑनलाइन शिक्षा के जरिए कुछ विदेशी फंडिंग आ रही थी.
NIA Raid in Jhansi/ABDUL SATTAR: झांसी में गुरुवार तड़के विदेशी फंडिंग मामले में एनआईए और एटीएस ने इस्लामिक कोचिंग सेंटर चलाने वाले मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी के घर छापा मारा. घर को अंदर से बंद कर करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई. बाद में उन्हें हिरासत में लेकर बाहर निकला गया, लेकिन मस्जिद से हुए एलान के बाद जुटी भारी भीड़ ने रास्ता रोक लिया.
मस्जिद में बनाई सुरक्षा दीवार
मुफ्ती को छुड़ाने के लिए भीड़ ने टीम से धक्का-मुक्की की और उन्हें मस्जिद ले जाकर चारों ओर से घेर लिया. स्थिति को बिगड़ता देख एनआईए और पुलिस टीम को वापस लौटना पड़ा. बाद में मुस्लिम समाज के नेताओं के हस्तक्षेप से मुफ्ती खालिद को पुलिस के हवाले किया गया.
18 घंटे बाद छोड़ा गया
साइबर थाने में 18 घंटे तक पूछताछ के बाद रात 9:30 बजे मुफ्ती खालिद को सशर्त रिहा कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ मिले सबूतों की जांच जारी है. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, धक्का-मुक्की और मुफ्ती को छुड़ाने की कोशिश करने वाले 10 नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वीडियो और तस्वीरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.
मुफ्ती खालिद पर आरोप
मुफ्ती खालिद नदवी झांसी में इस्लामिक कोचिंग सेंटर चलाते हैं और ऑनलाइन-ऑफलाइन तरीके से छात्रों को दीन की शिक्षा देते हैं. उनके कुछ छात्र विदेशों में भी हैं. आरोप है कि उनकी फीस विदेशी खातों से आती है, जिसे जांच एजेंसियां संदिग्ध मान रही हैं.
पहले भी हुए थे छापे
जांच टीम ने आधी रात को मुकरयाना क्षेत्र में एक अन्य मस्जिद के पास मुफ्ती साबिर के घर भी छापा मारा था. हालांकि, इस मामले में कोई खुलासा नहीं किया गया है. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों के तहत मुफ्ती खालिद से पूछताछ की गई. मामले में आगे की जांच जारी है.
इसे भी पढे़:
NIA Raid in Jhansi: कौन है झांसी का खालिद नदवी?, NIA के छापेमारी में भीड़ ने छुड़ाया