NITI Aayog Recruitment 2020: नेशनल इंस्टीटूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (NITI) आयोग ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 24 दिसंबर, 2020 है. इन पदों के लिए कुल 13 वैकेंसी हैं.
ये भी पढ़ें-एक गलत क्लिक और छात्र ने गंवा दी IIT-Bombay की सीट, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
समय रहते पूरी करें आवेदन प्रक्रिया
अगर आप भी इन पदों पर नौकरी करने के योग्य उम्मीदवार हैं तो 24 दिसंबर, 2020 से पहले ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें.अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर आयोग की वेबसाइट niti.gov.in को देखते रहें.
आधिकारिक वेबसाइट
http://niti.gov.in/
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 दिसंबर, 2020
पदों की जानकारी
पदों की संख्या - कुल 13 पद
रिसर्च ऑफिसर
सीनियर रिसर्च ऑफिसर
नौकरी का स्थान- नई दिल्ली
ये भी पढ़ें- World Aids Day: इस मशहूर भारतीय एक्ट्रेस ने AIDS के चलते गंवाई थी जान, ये सेलिब्रिटी भी हुए थे शिकार
ऐसे करें आवेदन
नीति आयोग की वेबसाइट niti.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.
आयु सीमा
कैंडीडेट की न्यूनतम आयु 24 साल और अधिकतम आयु 40 साल
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार के पास एमबीबीएस या बी.टेक या एम.टेक या फिर पीएचडी की डिग्री होना जरूरी है
सैलरी
रिसर्च ऑफिसर - 56100 रुपये से लेकर 177500 रुपये तक
सीनियर रिसर्च ऑफिसर - 67700 रुपये से लेकर 208700 रुपये तक
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
https://niti.gov.in/sites/default/files/2020-10/final-sro.pdf
रजिस्ट्रेशन के लिए यहां पर क्लिक करें
https://crbs.nitiaayog.nic.in/rayp_dmeo/niticon/Homefinal.aspx
ये भी पढ़ें- NEET Exam 2021: एग्जाम क्रैक करना है तो करें ये 5 काम, मिल सकेंगे हाई स्कोर
ये भी पढ़ें- सर्दियों की गुनगुनी धूप खाने बाहर निकले ‘महाराजा’, लोगों ने कैमरों में किया कैद
WATCH LIVE TV