अयोध्या: विवादित ढांचा केस की सुनवाई कर रहे जज ने SC को लिखा पत्र, मांगी सुरक्षा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand565996

अयोध्या: विवादित ढांचा केस की सुनवाई कर रहे जज ने SC को लिखा पत्र, मांगी सुरक्षा

जस्टिस रोहिंग्टन ने कहा, यूपी सरकार इस संदर्भ में अपना जवाब दायर करें. वहीं, यूपी सरकार ने जज का कार्यकाल बढ़ाने के लिए दो सप्ताह की अतिरिक्त मोहलत मांगी है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अयोध्या विवादित ढांचा मामले में सुनवाई कर रहे स्पेशल जज ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिख कर पुलिस सुरक्षा की मांग की है. जज ने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट को चिट्टी लिखी है. जज की इस मांग को लेकर जस्टिस रोहिंग्टन ने कहा है कि जज की मांग जायज है.

जस्टिस रोहिंग्टन ने कहा, यूपी सरकार इस संदर्भ में अपना जवाब दायर करें. वहीं, यूपी सरकार ने जज का कार्यकाल बढ़ाने के लिए दो सप्ताह की अतिरिक्त मोहलत मांगी है. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को दो सप्ताह की अतिरिक्त मोहलत दी है. 

लाइव टीवी देखें

आपको बता दें कि अयोध्या भूमि विवाद मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय बेंच ने 10वें दिन सुनवाई की. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने याचिकाकर्ता गोपाल सिंह विशारद की ओर से वकील रंजीत कुमार ने दलीलें पेश की थीं. 

Trending news