कैलाश मानसरोवर भवन निर्माण के लिए मिली 17 करोड़ रुपये की पहली किश्त
Advertisement

कैलाश मानसरोवर भवन निर्माण के लिए मिली 17 करोड़ रुपये की पहली किश्त

कार्यदायी संस्था को भवन निर्माण निर्धारित अवधि में पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

कैलाश पर्वत  (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा गाजियाबाद जिले के कैलाश मानसरोवर भवन के निर्माण हेतु पहली किश्त के रुप में 17 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी गयी है. धर्मार्थ कार्य विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य नियोजन संस्थान की ओर से कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन निर्माण पर कुल खर्च 4,29,359 रुपये आंकी गयी है. इसके सापेक्ष 17 करोड़ रुपये की पहली किश्त मंजूर की गयी है.

  1. इस भवन से तीर्थ यात्रियों को होगा फायदा 
  2. राज्य निर्माण निगम बनाएगी भवन
  3. 17 करोड़ की पहली किश्त मिली 

भवन निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को बनाया गया है. कार्यदायी संस्था को भवन निर्माण निर्धारित अवधि में पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए गाजियाबाद में भवन निर्माण की घोषणा की थी. इस भवन के निर्माण से कैलाश मानसरोवर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सहूलियत होगी. भवन की व्यवस्था न होने से तीर्थ यात्रियों, कांवड़ियों को काफी कठिनाई उठानी पड़ती है. इस भवन के बन जाने से तीर्थ यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

Trending news