कैराना bypolls 2018: 73 बूथों पर 61 फीसदी हुआ मतदान
Advertisement

कैराना bypolls 2018: 73 बूथों पर 61 फीसदी हुआ मतदान

कैराना लोकसभा उपचुनाव में 73 पोलिंग बूथों पर मतदान हो चुका है. 6 बज तक हुए मतदान में करीब 61 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. 

2019 लोकसभा चुनाव से पहले लिटमस पेपर टेस्ट. (प्रतीकात्मक फोटो)

शामली: कैराना लोकसभा उपचुनाव में 73 पोलिंग बूथों पर मतदान हो चुका है. 6 बज तक हुए मतदान में करीब 61 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. कैराना लोकसभा के नकुड़ विधानसभा में 6 बजे तक 63.03 फीसद और गंगोह में 60.87 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान शुरू होते ही गंगोह विधानसभा में 6 बूथों की VVPAT मशीनें फिर से खराब हो गई थी, जिसे 10 मिनट के भीतर बदल दिया गया. कैराना उपचुनाव के लिए 28 मई को मतदान हुआ था, लेकिन EVM और VVPAT मशीनों में खराबी के चलते चुनाव आयोग ने 73 पोलिंग बूथों पर दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया था. कैराना उपचुनाव का रिजल्ट 31 मई को आएगा.

  1. 73 बूथों पर दोबारा मतदान किया गया
  2. 61 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया
  3. 31 मई को तकदीर का फैसला

VVPAT मशीनों में खराबी की वजह
73 पोलिंग बूथों में नकुड़ की 23, गंगोह की 45, थाना भवन की 1 और शामली की 4 पोलिंग बूथों पर दोबारा मतदान हुआ है. 28 मई को पूरे देश में 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था. कई जगहों पर मशीनों में खराबी की शिकायतें मिली थीं. जिसके बाद तमाम राजनीतिक दलों ने दोबारा मतदान कराए जाने की मांग की थी. सपा, बसपा, रालोद और कांग्रेस के प्रतिनिधि चुनाव आयोग से मिले थे और दोबारा मतदान की अपील की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने साफ कहा कि दोबारा मतदान नहीं होगा. हालांकि, जिन पोलिंग बूथों पर EVM और VVPAT की वजह से मतदाताओं को परेशानी हुई या वे वोट नहीं डाल पाए थे, उन पोलिंग बूथों पर दोबारा मतदान करवाया जाएगा.

 

 

31 मई को होगा तकदीर का फैसला
कैराना लोकसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से मृगांका सिंह मैदान में हैं. सपा और रालोद गठबंधन की तरफ से तबस्सुम हसन मैदान में हैं. इस चुनाव के नतीजे बेहद अहम हैं, क्योंकि इसका असर 2019 लोकसभा चुनाव पर दिखेगा. इस चुनाव में जिस पार्टी की जीत होगी उनके लिए 2019 लोकसभा चुनाव की राह आसान मानी जा रही है.

Trending news