अयोध्या विवाद मामले में कल्याण सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, 27 सितंबर को कोर्ट में पेशी
Advertisement

अयोध्या विवाद मामले में कल्याण सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, 27 सितंबर को कोर्ट में पेशी

अयोध्या मामले में CBI की स्पेशल कोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किया है.

अयोध्या विवाद मामले में कल्याण सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, 27 सितंबर को कोर्ट में पेशी

लखनऊ: अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस मामले में कल्याण सिंह को तलब किया गया है. 27 सितंबर को CBI की विशेष अदालत ने कल्याण सिंह को तलब किया है. कोर्ट ने इस बाबत आदेश जारी किया है. बता दें, पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने CBI को साक्ष्य पेश करने को कहा था. CBI को कोर्ट में यह साक्ष्य पेश करना था कि कल्याण सिंह वर्तमान में किसी भी संवैधानिक पद पर नहीं हैं, इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

हालांकि, CBI की तरफ से कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया था. इसके बावजूद कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है. अयोध्या मामले में सीबीआई विशेष कोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किया है.

पिछले दिनों कल्याण सिंह सक्रिय राजनीति में वापस लौटे. उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले वे राजस्थान के राज्यपाल थे. बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में CBI ने बीजेपी के लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती ,साध्वी ऋतंभरा, महंत नृत्यगोपाल दास जैसे लोगों को आरोपी बनाया है. हालांकि, ये सभी नेता फिलहाल जमानत पर हैं.

Trending news