यूपी ​में फिल्म सिटी के ऐलान से गदगद हुईं कंगना रनौत, CM योगी की प्रशंसा में किए ट्वीट्स
Advertisement

यूपी ​में फिल्म सिटी के ऐलान से गदगद हुईं कंगना रनौत, CM योगी की प्रशंसा में किए ट्वीट्स

कंगना ने ट्वीट किया, ''योगी आदित्यनाथ जी की ओर से किए गए इस ऐलान की मैं सराहना करती हूं. हमें फिल्म इंडस्ट्री में कई सुधारों की जरूरत है. सबसे पहले हमें एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री की जरूरत है, जिसे भारतीय फिल्म उद्योग कहा जाए.''

अभिनेत्री कंगना रनौत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया है. इस पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की प्रतिक्रिया आई है. कंगना ने सीएम योगी के ऐलान पर ट्वीट कर खुशी जताई है. उन्होंने लिखा, ''योगी आदित्यनाथ जी की ओर से किए गए इस ऐलान की मैं सराहना करती हूं. हमें फिल्म इंडस्ट्री में कई सुधारों की जरूरत है. सबसे पहले हमें एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री की जरूरत है, जिसे भारतीय फिल्म उद्योग कहा जाए. अभी हम कई आधार पर बंटे हुए हैं. इसका लाभ हॉलीवुड को मिलता है. अब फिल्म इंडस्ट्री एक हो, लेकिन फिल्म सिटी कई सारी हों.''

CM योगी बोले- देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की दरकार, UP यह जिम्मेदारी उठाने को तैयार

कंगना ने लिखा, ''लोगों को लगता है कि हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री भारत की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है, जो गलत है. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री अब देश की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री बन गई है. तेलुगू की फिल्में अब पूरे भारत में कई भाषाओं में रिलीज होती हैं. बहुत सारी हिंदी फिल्में हैदराबाद के रामोजी राव फिल्म सिटी में शूट होती हैं. दूसरी भाषाओं में डब्ड हमारी बेहतरीन क्षेत्रीय फिल्मों को पूरे भारत में रिलीज नहीं मिलता. लेकिन भारतीय भाषाओं में डब्ड हॉलीवुड फिल्मों को मेन स्ट्रीम रिलीज मिलता है. यह हमारे लिए खतरनाक है. इसके पीछे कारण है थिएटर स्क्रीन्स पर हिंदी फिल्मों का एकाधिकार. मीडिया भी हॉलीवुड फिल्मों की इमेज काफी बढ़ाकर-चढ़ाकर प्रस्तुत करती है.''

कंगना ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सुधार की गुंजाइश को लेकर कई मुद्दे भी गिनाए. उन्होंने ट्वीट किया, ''हमें अपनी इंडस्ट्री को कई तरह के आतंकवाद से बचाना है. इसमें नेपोटिज्म आतंकवाद, ड्रग ​माफिया आतंकवाद, सेसिज्म आतंकवाद, धार्मिक और क्षेत्रीय आतंकवाद, विदेशी फिल्मों का आतंकवाद, पायरेसी आतंकवाद, लेबर एक्सप्लॉइटेशन, टैलेंट एक्सप्लॉइटेशन आतंकवाद प्रमुख हैं.''

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते शुक्रवार को ऐलान किया कि देश को एक अच्छे फिल्म सिटी की दरकार है और उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी उठाने को तैयार है. फिल्म सिटी के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे में जमीन चिन्हित की जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि इस दिशा में जल्द ही कार्ययोजना तैयार की जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news