फर्जीवाड़ा! एक रेडियोलॉजिस्ट की डिग्री पर चलाए जा रहे 28 अल्ट्रासाउंड सेंटर, डॉक्टर से मांगा गया स्पष्टीकरण
Advertisement

फर्जीवाड़ा! एक रेडियोलॉजिस्ट की डिग्री पर चलाए जा रहे 28 अल्ट्रासाउंड सेंटर, डॉक्टर से मांगा गया स्पष्टीकरण

 शिकायत मिलने पर महानिदेशक परिवार कल्याण ने संबंधित 22 जिलों के एसपी व कमिश्नर को पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट मांगी है.

फर्जीवाड़ा! एक रेडियोलॉजिस्ट की डिग्री पर चलाए जा रहे 28 अल्ट्रासाउंड सेंटर, डॉक्टर से मांगा गया स्पष्टीकरण

श्याम तिवारी/कानपुर: स्वास्थ्य विभाग की बदहाली का आलम यह है की जिम्मेदार आंखों पर पट्टी बांधे हुए बैठे हैं. जिसकी नजीर है कि एक रेडियोलॉजिस्ट की डिग्री पर एक दो नहीं बल्कि 28 अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाए जा रहे हैं. शिकायत मिलने पर महानिदेशक परिवार कल्याण ने संबंधित 22 जिलों के एसपी व कमिश्नर को पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट मांगी है.

  1.  
  2.  

एक लाइसेंस पर खोले जा सकते हैं 3 अल्ट्रासाउंड और डायग्नोसिस सेंटर
आपको बता दें कि रेडियोलॉजिस्ट डॉ एडिश पर्सीवल ने सरकार की आंख में धूल झोकते हुए अपने नाम से 22 जिलों में 28 अल्ट्रासाउंड व डायग्नोसिस सेंटर खुलवा दिए. इन अल्ट्रासाउंड व डायग्नोसिस सेंटर से हर महीने मोटी रकम वसूलते हैं. डॉक्टर ने नेशनल मेडिकल काउंसिल की गाइड लाइन का उल्लंघन किया है. मेडिकल काउंसिल के नियम के तहत एक लाइसेंस पर अधिकतम 03 अल्ट्रासाउंड सेंटर और डायग्नोसिस सेंटर खोले जा सकते हैं.

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा, UP में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी!

महानिदेशक ने बिठाई उच्च स्तरीय जांच, डॉक्टर से मांगा गया स्पष्टीकरण
मामला संज्ञान में आने पर यूपी परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक ने उच्च स्तरीय जांच बैठा दी है. इस मामले में डॉक्टर से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं, आरोपी डॉक्टर ने मीडिया से बात करने को तैयार नहीं है. आरोपी को 15 सितंबर तक अपना पक्ष महानिदेशक परिवार कल्याण के समक्ष रखने का समय दिया गया है. जिसके बाद सभी सेंटर निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मामला सामने आने के बाद अपर निदेशक स्वास्थ्य ने मामले की जांच के लिए सीएमओ कानपुर को भी निर्देशित किया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news