बिकरू कांड के आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए लिए थे हथियार लाइसेंस और सिम, 18 पर मुकदमा
Advertisement

बिकरू कांड के आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए लिए थे हथियार लाइसेंस और सिम, 18 पर मुकदमा

कानपुर एनकाउंटर:  बिकरू कांड के आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए लिए थे शस्त्र लाइसेंस और सिम, विकास की पत्नी समेत 18 पर मुकद्मा

सांकेतिक तस्वीर

कानपुर: उत्तर प्रदेश के  कानपुर में दो-तीन जुलाई की रात चौबेपुर क्षेत्र के चर्चित बिकरू कांड मामले में एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर फर्जी दस्तावेजों पर लिए गए सिम और शस्त्र लाइसेंस धारकों के विरुद्ध कानपुर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज किया है. कुल 18 लोगों पर केस पंजीकृत किया कया है. विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे से पूछताछ के लिए समन भी जारी हुआ है.

एसआईटी कि रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विकास दुबे के साथियों/आरोपियों के परिवार वालों ने भी फर्जी सिम लेकर पूरे प्रकरण की जांच को प्रभावित करने में इस्तेमाल कर रहे थे. ऐसे आरोपित में विकास दुबे की पत्नी, 8 लाइसेंस धारकों और 9 फर्जी सिम कार्ड लेने वालों के खिलाफ चौबेपुर थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया है.

ये भी पढ़ेंयोगीराज में 'लव जेहाद' करने वालों की खैर नहीं, जल्द आ रहा है सख्त कानून

इन्होंने ले रखे थे फर्जी दस्तावेजों से शस्त्र लाइसेंस

रामकुमार दुबे पुत्र देवीप्रसाद निवासी ग्राम बिकरू थाना शिवली कानपुर देहात वर्तमान निवासी ग्राम बिकरू थाना चौबेपुर, शस्त्र लाइसेंस नं 08351 जो 28 दिसम्बर 1992 को बनवाया गया है.
दीपक उर्फ दीपप्रकाश उर्फ दीपू दुबे पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम बिकरू कस्बा व थाना शिवली कानपुर देहात वर्तमान निवासी ग्राम बिकरू थाना चौबेपुर जिला कानपुर नगर के शस्त्र लाइसेंस नं 08457 जो 1997 को बनवाया गया है.
अंजली दुबे पत्नी दीपक दुबे निवासी बिकरू थाना चौबेपुर जिला कानपुर नगर का शस्त्र लाइसेंस नं 0748 है जो 26.06.2008 को बनवाया गया है.
विष्णुपाल उर्फ जिलेदार पुत्र देवीप्रसाद निवासी ग्राम सुज्जा निवादा थाना चौबेपुर कानपुर नगर का शस्त्र लाइसेंस नं 0793 जो 28.09.2009 को बनवाया गया है.
अमित उर्फ छोटे बउवा पुत्र भगवती प्रसाद दुबे निवासी कंजती थाना चौबेपुर कानपुर नगर शस्त्र लाइसेंस नं 0729 दिनांक 20.02.2008 को बनवाया गया था.
दिनेश कुमार पुत्र कैलाश नाथ निवासी देवकली कंजती थाना चौबेपुर जिला कानपुर नगर का शस्त्र लाइसेन्स नं 0807 जो 11.09.2008 को बनवाया गया था.
रवीन्द्र कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी बिकरू थाना चौबेपुर जिला कानपुर नगर का शस्त्र लाइसेंस नं 0792 जो 11.02.2009 को बनवाया गया है.
अखिलेश कुमार पुत्र विमल प्रकाश निवासी कंजती थाना चौबेपुर जिला कानपुर नगर का शस्त्र लाइसेंस नं 0740, 15.05.2008 को बनवाया गया है.

इन्होंने लिए फर्जी दस्तावेज पर सिम
इन लोगों पर फ़र्ज़ी सिम प्रयोग करने मुकदमा दर्ज किया गया है.  इन आरोपियों में विकास दुबे का साथी रामसिंह पुत्र छोटेलाल निवासी मदारीपुरवा थाना चौबेपुर, मोनू पुत्र प्रेमप्रकाश पाण्डेय निवासी ग्राम बिकरू पोस्ट कंजती, रिचा दुबे पत्नी विकास दुबे निवासी बिकरू थाना चौबेपुर, शिव तिवारी उर्फ आशुतोष त्रिपाठी पुत्र दिनेश त्रिपाठी उर्फ तिवारी, घटना में सहयोग करने वाली शांति देवी पत्नी रमेश चन्द्र निवासी ग्राम बिकरू थाना चौबेपुर, घटना में सहयोग करने वाली श्रीमती खुशी पत्नी अमर दुबे, रेखा अग्निहोत्री पत्नी दयाशंकर अग्निहोत्री, साथी विष्णुपाल उर्फ जिलेदार पुत्र देवीप्रसाद निवासी ग्राम सुज्जा निवादा व विकास दुबे का भाई दीपक उर्फ दीपप्रकाश उर्फ दीपू पुत्र रामकुमार हैं.

बता दें कि थाना चौबेपुर के अंतर्गत 2 व 3 जुलाई की मध्य रात्रि ग्राम बिकरू में दबिश के दौरान दुर्दात अपराधी विकाश दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर सीओ देवेंद्र मिश्रा सहित 8 पुलिस कर्मचारियों की हत्या कर दी गयी थी और 6 पुलिस कर्मचारी घायल हो गये थे, जिसके चलते यूपी सरकार ने जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया.

ये भी पढ़ें BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट, कांग्रेस से जुड़ा है कनेक्शन

ये भी पढ़ें-  शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी पर CBI ने दर्ज की FIR, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें बहराइच: 5 साल की मासूम को दादी की गोद से छीन ले गया तेंदुआ

ये भी पढ़ें-  प्यार में मिला डबल धोखा, तो बन गया 'कालू बेवफा चाय वाला' अब पिला रहा है मनचाहा प्यार दिलाने वाली चाय

WATCH LIVE TV

Trending news