Kanpur News : कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) के डॉक्टरों ने दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा ऑपरेशन कर इतिहास रच दिया है. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में 65 वर्षीय बुजुर्ग के मुंह का कैंसर निकाल कर प्‍लास्टिक सर्जरी की है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सात महीने से था मुंह का कैंसर 
दरअसल, फर्रुखाबाद निवासी 65 साल का बुजुर्ग मिठाई की दुकान चलाते हैं. वह करीब सात माह से मुंह के कैंसर से पीड़ित थे. मुंह के अंदर दांत के नीचे के हिस्से में गांठ थी. उन्होंने फार्रुखाबाद में एक अस्पताल में इलाज शुरू कराया, जहां ऑपरेशन के दौरान उनकी गांठ निकाल दी गई, लेकिन ऑपरेशन के एक माह बाद फिर मुंह के अंदर उसी जगह पर गांठ पड़ गई. 


कैंसर के लक्षण दिखे 
इसके बाद उन्होंने कानपुर के उर्सला (UHM) अस्पताल में इलाज शुरू कराया. यहां पर बायोप्सी में कैंसर के लक्षण नजर आए. उर्सला अस्पताल में डॉक्टरों ने सर्जरी कर गांठ निकाल दी. इससे कुछ दिन उनको आराम तो मिला, लेकिन फिर से गांठ उभर आई. 


मुंह में गांठ की शिकायत 
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य संजय काला ने बताया कि फर्रुखाबाद के बुजुर्ग मुंह में गांठ की शिकायत लेकर आया था. जांच में पता चला कि कैंसर के सबसे जटिल ट्यूमर फाइब्रो मैक्सायड सारकोमा होने की आशंका दिखी है. बायोप्सी जांच में पुष्टि होने के बाद डॉक्टरों की टीम के साथ ऑपरेशन की योजना बनाई गई. 


जबड़े तक फैल गया था कैंसर 
प्रो. संजय काला ने बताया कि बुजुर्ग मरीज का मुंह बहुत कम खुल रहा था. कैंसर जबड़े तक फैल चुका था, उसे ऑपरेशन कर बाहर निकालना जटिल था. सर्जरी विभाग की टीम में डॉ. पारुल, डॉ. आशीष, डॉ. यामिनी और प्लास्टिक सर्जन डा. प्रेमशंकर ने पांच घंटे तक ऑपरेशन कर सफलता हासिल की. 


जीएसवीएम में पहला ऐसा मामला  
दुनिया में इस तरीके के कैंसर ट्यूमर के मामले बहुत कम ही सामने आए हैं. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में ऐसा ऑपरेशन पहली बार किया गया है. टीम ने सफलतापूर्वक पांच घंटे के ऑपरेशन में कैंसर को बाहर निकाल दिया. 


Super Bikes पर हाथ आजमाते दिखे Super CM Yogi Adityanath, वीडियो हो गया वायरल