पुलिसकर्मियों के हत्याकांड से पहले विकास दुबे ने तसल्ली से खाया खाना, गुर्गों को पिलाई शराब: सूत्र
Advertisement

पुलिसकर्मियों के हत्याकांड से पहले विकास दुबे ने तसल्ली से खाया खाना, गुर्गों को पिलाई शराब: सूत्र

विकास दुबे ने देर रात ये कांड करने से पहले शाम को अपने गुर्गों को घर पर खाने के लिए बुलाया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस पार्टी में करीब 20 से 25 बदमाश शामिल थे. विकास दुबे ने उनके खाने और पीने का पूरा प्रबंध कर रखा. उसने सभी गुर्गों को खाना खिलाया और जमकर शराब पिलाई. 

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे

कानपुर: बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की जान ले लेने वाले दरिंदे विकास दुबे के बारे में जैसे-जैसे जानकारियां बाहर आ रही हैं, वैसे-वैसे उसकी शातिर और अपराधी मानसिकता के बारे में पता चल रहा है. सूत्रों के हवाले से अब ये जानकारी मिल रही है कि विकास दुबे ने हत्याकांड से पहले अपने गुर्गों को पार्टी दी थी. पार्टी करने के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों का इंतजार किया और उनकी निर्मम हत्या कर दी. 

विकास दुबे ने होस्ट की थी दारू पार्टी 
विकास दुबे ने देर रात ये कांड करने से पहले शाम को अपने गुर्गों को घर पर खाने के लिए बुलाया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस पार्टी में करीब 20 से 25 बदमाश शामिल थे. विकास दुबे ने उनके खाने और पीने का पूरा प्रबंध कर रखा. उसने सभी गुर्गों को खाना खिलाया और जमकर शराब पिलाई. 

Kanpur Encounter: हत्याकांड से 54 मिनट पहले ही विकास ने सिपाही से कहा था, 'लाशें बिछा दूंगा'

पुलिस के आने से पहले हटाए गए बर्तन 
विकास दुबे को पुलिस के थाने से निकलने की सूचना मिली, तो उसने खाने की बर्तन और दारू की बोतलों को वहां से हटवा दिया. इतना ही नहीं उसने पानी से उस जगह को अच्छी तरह धुलवाकर साफ भी करवाया. 
पूरे प्रकरण में ये बात साफ हो चुकी है कि विकास दुबे को पुलिस की दबिश की सूचना पहले ही मिल चुकी थी. ऐसे में उसने इस बात की पूरी तैयारी कर ली थी कि उसे किस तरह इस पूरे मामले को हैंडल करना है. शायद यही वजह थी कि उसने इन बदमाशों को अपने घर पर इकट्ठा किया और उन्हें हत्याकांड से पहले पार्टी दी. 

WATCH LIVE TV

Trending news