VIDEO: मछलियों से भरा ट्रक पलटा, बटोरने के लिए दौड़े लोग
trendingNow,recommendedStories0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand596097

VIDEO: मछलियों से भरा ट्रक पलटा, बटोरने के लिए दौड़े लोग

ट्रक ड्राइवर ने बताया कि बर्तन, झोला बैग यहां तक कि लोग लैपटॉप बैग में भी मछलियों को भरकर ले गए. 

VIDEO: मछलियों से भरा ट्रक पलटा, बटोरने के लिए दौड़े लोग

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब संतुलन बिगड़ने से मछलियों से भरा एक ट्रक बीच सड़क पर पलट गया. देखते ही देखते सड़क पर मछलियां बिखर गईं और आस-पास के लोग मछलियां लूटने के लिए दौड़ पड़े. बर्तन, झोला बैग यहां तक कि लोग लैपटॉप बैग में भी मछलियों को भरकर ले गए. 

जानकारी के मुताबिक, मामला कानपुर के अर्मापुर क्षाना क्षेत्र स्थित स्मॉल आर्मस फैक्ट्री के सामने का है. ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि ब्रेकर के कारण संतुलन बिगड़ा और गाड़ी वहीं पलट गई. 

ड्राइवर ने बताया कि सड़क पर मछलियां ही मछलियां थीं. लोग अपनी दुकान तक छोड़कर मछलियां लूटने दौड़ पड़े. इतना ही नहीं ऑफिस जा रहे लोग भी रुककर मछलियां बटोरने लगे. ट्रक पनकी से विजयनगर की तरफ जा रही थी. 

Trending news