अनवरगंज मंधना रेलवे क्रॉसिंग से कानपुर के लोगों को जल्द ही मिलेगा छुटकारा, पीएम मोदी ने इस समाधान के लिए भरी हामी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand959651

अनवरगंज मंधना रेलवे क्रॉसिंग से कानपुर के लोगों को जल्द ही मिलेगा छुटकारा, पीएम मोदी ने इस समाधान के लिए भरी हामी

उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी समस्याओं में शुमार अनवरगंज मंधना रेलवे क्रॉसिंग का जल्द ही समाधान हो सकता है. दरअसल खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे रूट को डाइवर्ट किए जाने के लिए हामी भर दी है.

अनवरगंज मंधना रेलवे क्रॉसिंग से कानपुर के लोगों को जल्द ही मिलेगा छुटकारा, पीएम मोदी ने इस समाधान के लिए भरी हामी

श्याम तिवारी/कानपुर: उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी समस्याओं में शुमार अनवरगंज मंधना रेलवे क्रॉसिंग का जल्द ही समाधान हो सकता है. दरअसल खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे रूट को डाइवर्ट किए जाने के लिए हामी भर दी है. सांसद सत्यदेव पचौरी ने प्रधानमंत्री को शहर की समस्या बताते हुए रूट को डाइवर्ट किए जाने की मांग की थी. सांसद का कहना है कि प्रधानमंत्री ने उनकी इस मांग को पूरा करने के लिए हामी भर दी है.

शहर को दो हिस्सों में बांटती है ये क्रॉसिंग
कानपुर के अनवरगंज रेलवे स्टेशन से कासगंज के लिए जाने वाली रेलवे लाइन शहर के बीचो बीच से गुजरती है. अनवरगंज से मंधना तक तकरीबन 16 किलोमीटर के रास्ते में कई रेलवे क्रॉसिंग पड़ती है. इन रेलवे क्रसिंग्स से जब ट्रेन गुजरती है तो क्रॉसिंग के दोनों तरफ भारी जाम लग जाता है. क्रॉसिंग के एक तरफ जीटी रोड है तो दूसरी तरफ मार्केट बने हुए हैं. इनमें भी जरीब चौकी, गुमटी, रावतपुर और कल्याणपुर क्रासिंग पर ज्यादा दबाव रहता है. यह रेलवे क्रॉसिंग एक तरह से शहर को दो हिस्सों में बांटने का काम करती है और लोग एक तरफ से दूसरी तरफ से जाने से बचते हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: BJP राम मंदिर की तस्वीर को अपने चुनावी अभियान में बनाएगी हिस्सा

दिसंबर तक मिल सकता है निदान 
व्यापारी संगठन भी इस क्रॉसिंग को हटाने की सालों से मांग करते आए हैं. जिसके चलते कई बार लिखा पढ़ी की गई और सर्वे भी हुए लेकिन यह रेलवे लाइन अभी भी बरकरार है. वहीं, शुक्रवार को कानपुर के बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर इस रेलवे लाइन को हटाए जाने की मांग की. सांसद सत्यदेव पचौरी का कहना है कि प्रधानमंत्री ने उनकी बात को ध्यान से सुना और रेलवे लाइन को हटाए जाने पर सहमति भी दी है. बीजेपी सांसद ने कहा कि उन्होंने दमदार तरीके से कागजातों के साथ इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बात की. उन्होंने उम्मीद जताई है इस साल के आखिरी तक इस समस्या का निदान हो जाएगा.

भदोही: आगरा जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को इस मामले में मिली जमानत 

घंटों के जाम से मिलेगा छुटकारा 
16 किलोमीटर की इस रेलवे लाइन में 16 रेलवे क्रॉसिंग पढ़ती हैं. जहां जाम लगना रोजाना आम बात है. कभी-कभी यहां पर इतना भीषण जाम लगता है कि लोगों को घंटों जाम में जूझना पड़ता है. कई बार जाम के चलते लोगों की गाड़ियां छूट जाती है तो कई बार मरीजों का दम एंबुलेंस में ही निकल जाता है. इतना ही नहीं व्यापारिक गतिविधियां भी रेलवे क्रॉसिंग की वजह से लगने वाले जाम की वजह से प्रभावित होती हैं. यही वजह है कि अब जब बीजेपी सांसद ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बात की है तो व्यापारी खासे खुश हैं. उनका कहना है अगर यह रेलवे लाइन हट जाती है तो उन्हें काफी राहत मिलेगी. आपको बता दें की अब इस रूट को पनकी रेलवे स्टेशन से मंधना से जोड़ने का प्रस्ताव है.

Funny Video: दूल्हे ने दुल्हन के हिस्से का भी खा गया रसगुल्ला, देखती रह गईं सालियां

WATCH LIVE TV

Trending news