Kanpur News: कानपुर में बनेगा पहला एलिवेटेड रेलवे ट्रैक और नया रेलवे स्टेशन, 50 लाख लोगों को महाजाम से मुक्ति
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2690014

Kanpur News: कानपुर में बनेगा पहला एलिवेटेड रेलवे ट्रैक और नया रेलवे स्टेशन, 50 लाख लोगों को महाजाम से मुक्ति

Kanpur News: रेल मंत्रालय से डीपीआर की स्वीकृति मिलने के बाद कानपुर शहर में पहले एलीवेटेड रेलवे ट्रैक और अटल स्टेशन बनाने का रास्ता साफ हो गया है. 995 करोड़ के इस प्रोजेक्ट दो लोकसभा क्षेत्रों की 50 लाख की आबादी को क्रोसिंग के जाम से छुटकारा मिलेगा. 

Kanpur News: कानपुर में बनेगा पहला एलिवेटेड रेलवे ट्रैक और नया रेलवे स्टेशन, 50 लाख लोगों को महाजाम से मुक्ति

Kanpur News: कानपुर शहर में जल्द ही पहला एलिवेटेड रेलवे ट्रैक  बनने जा रहा है, जिससे दो लोकसभा क्षेत्रों की 50 लाख से अधिक आबादी को 18 रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी. इस परियोजना को 995 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल चुकी है.

दो चरणों में पूरा होगा निर्माण
यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के सामने नया रेलवे स्टेशन बनेगा, जिसका नाम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन रखा जाएगा. इसकी निविदा प्रक्रिया अप्रैल 2025 में शुरू होगी

दूसरे चरण में मंधना-अनवरगंज एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का निर्माण होगा, जिसकी आधारशिला जल्द रखी जाएगी.  इसे दो साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस ट्रैक के बनने से उत्तर से दक्षिण कानपुर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और रोजाना सफर करने वाले 20 लाख से अधिक यात्रियों को राहत मिलेगी.

भू-अधिग्रहण और सरकारी स्वीकृति पूरी 
रेलवे अधिकारियों ने कृषि विभाग की भूमि का निरीक्षण कर लिया है. परियोजना के तहत 150 भवनों और दुकानों का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसके लिए राज्य सरकार मुआवजा देगी. रेल मंत्रालय से डीपीआर समेत सभी स्वीकृतियां मिल चुकी हैं और अब कोई बाधा नहीं है.

शहर को मिलेगा जाम मुक्त सफर 
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता दे रहे हैं. इस परियोजना के पूरा होने से कानपुर के व्यापारियों, मरीजों, कर्मचारियों और यात्रियों को बेहतर और सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा. प्रशासन का कहना है कि सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएंगे और यह प्रोजेक्ट कानपुर के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं (Kanpur Latest News) हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: जालौन से निकलेगा सुपरफास्ट रोड, 10 गांवों की लगी लॉटरी, 11 साल पुरानी मुराद पूरी

 

 

Trending news

;