Auraiya Dilip Murder Case: औरैया में शादी के 15 दिन बाद ही पति को प्रेमी के साथ मौत के घाट उतारने वाली बीवी के काले कारनामे सामने आने लगे हैं. पुलिस की जांच में कई खुलासे हुए हैं.
Trending Photos
अतुल सक्सेना/मैनपुरी : यूपी के औरैया में दिलीप हत्याकांड के बाद पत्नी प्रगति के गांव औरैया के सियापुर में सन्नाटा पसरा हुआ है. हत्यारोपी के परिवार में सिर्फ उसका भाई आलोक यादव गांव में मौजूद मिला. प्रगति के भाई ने बताया कि इस हत्याकांड से वह और उनके परिवार बहुत ही दुखी है और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की.
दिलीप हत्याकांड में नया खुलासा
प्रगति के भाई ने बताया कि अनुराग के साथ प्रगति के प्रेम प्रसंग कि उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. 5 मार्च को शादी के दिन दोनों परिवार हंसी-खुशी और धूमधाम से शादी समारोह में शामिल हुए थे. प्रगति के भाई आलोक ने बताया कि प्रगति और दिलीप भी एक दूसरे के संपर्क में कई साल से थे, हत्या क्यों हुई इसकी जानकारी उसे नहीं है.
दिलीप को प्यार में फंसा कर मांगती थी महंगे गिफ्ट
दिलीप हत्याकांड के बाद नये-नये खुलासे भी हो रहे हैं. बताया गया कि औरैया में प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग का घर बहुत पास में है. लेकिन घर वालों को दोनों के प्रेम प्रसंग की भनत तक नहीं लगी. प्रगति के घर वालों का बेटी के प्रति कोई सहानुभूति नहीं हैं. घर के सभी लोग उससे अब कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते. घर वालों का यह भी कहना है कि प्रगति की शादी लव मैरिज थी. वह इंटर तक पढ़ी है.
प्रगति इंटर तक पढ़ाई करने के बाद छोड़ दी थी
दो साल पहले यहां आई थी. इससे पहले वह दिबियापुर में रहते थे. वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि अनुराग कई बार प्रगति के साथ उसके घर में ही पकड़ा गया था. इसके बाद काफी हंगामा भी हुआ था. गांव में जिसके बाद दोनों परिवार में बातचीत बंद हो गई थी. अनुराग पढ़ाई कर रहा था और प्रगति ने इंटर के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. प्रगति इस दौरान दिलीप को भी प्यार में फंसा कर उससे महंगे गिफ्ट लेने लगी थी. दोनों के बीच पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. तोहफे के तौर पर दिलीप ने प्रगति को मोबाइल फोन दिया था.
बाइक से दिलीप को ले जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
वहीं, हत्याकांड के बाद प्रगति और दिलीप की शादी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. दिलीप की शादी में बाराती डांस करते दिख रहे हैं. खुशी के माहौल में दिलीप के भाई और आरोपी पत्नी प्रगति के जीजा संदीप खुशी से थिरकते दिख रहे हैं. इसके अलावा दिलीप की हत्या से पहले का CCTV फुटेज भी आया सामने है. समें सुपारी किलर दिलीप को अपनी बाइक से ले जाता दिखाई दे रहा नज़र है. कुछ ही दूर ले जाने के बाद दिलीप को मारी मार दी.
अनुराग की बहन बोली- अगर भाई दोषी है तो गिरफ्तार किया जाए
अनुराग के घर हजियापुर में सन्नाटा पसरा हुआ है. घर में छोटी बहन के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था. बहन ने बता कि अगर इस हत्या में उसके भाई का हाथ है तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले. प्रगति के साथ संबंधों को लेकर उसे या परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ भी पता नहीं था. अगर वह दोषी हो तो जेल भेज दे.
यह भी पढ़ें : बेवफा बीवी को न प्रेमी मिला न पति, शादी के 15 दिन में कैसे कराया पति का मर्डर, मेरठ जैसा कांड औरैया में हुआ
यह भी पढ़ें : युवती को सांप से कटवाया, पैरों में चुभोई सुई, जालिम सिपाही ने युवती के साथ कीं बर्बरता की सारी हदें पार