केयर टेकर की नाबालिग बेटी से रेप के आरोप में रिटायर्ड इंस्पेक्टर गिरफ्तार, विवादों से है गहरा नाता
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand961427

केयर टेकर की नाबालिग बेटी से रेप के आरोप में रिटायर्ड इंस्पेक्टर गिरफ्तार, विवादों से है गहरा नाता

रेप के आरोप में गिरफ्तार हुए रिटायर्ड इंस्पेक्टर का विवादो से गहरा नाता रहा है. अपनी मनमानी कार्रवाई के चलते नौकरी के दौरान ही उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी थी.

 केयर टेकर की नाबालिग बेटी से रेप के आरोप में रिटायर्ड इंस्पेक्टर गिरफ्तार, विवादों से है गहरा नाता

श्याम तिवारी/:कानपुर:  यूपी के कानपुर से बड़ी ही शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने नाबालिग किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया. प्रारम्भिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी दिनेश त्रिपाठी पर रेप और पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज करने के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया. 

ये है पूरा मामला
झांसी से सेवानिवृत्त हुए पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी का एक मकान कानपुर के चकेरी क्षेत्र में है. इस मकान में देखरेख करने के लिए एक परिवार यहां पर रहता है. इस मकान का एक हिस्सा दिनेश त्रिपाठी ने किराए पर उठा रखा है. वह इलाहाबाद में रहते हैं लेकिन अक्सर इस मकान में भी कभी-कभी आ कर ठहर जाते हैं. केयर टेकर के दो बच्चे हैं जो रविवार (8 अगस्त) की रात दिनेश त्रिपाठी के कमरे में टीवी देखने के लिए गए थे. लड़का टीवी देख कर वापस अपने कमरे में आ गया. केयर टेकर की नाबालिग लड़की वापस नही लौटी. 

केयर टेकर की नाबालिग बेटी से रेप
काफी देर हो जाने पर लड़की की मां ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी के कमरे का दरवाजा खोला तो वह सन्न रह गयी. आरोप है कि 65 साल के सेवानिवृत पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी नाबालिग लड़की के साथ गलत काम कर रहे थे. जिसके बाद रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने पीड़ित लड़की के परिवार को लालच और डर दिखा कर मनाने का प्रयास किया. पीड़िता की मां ने मामले की शिकायत चकेरी थाना पुलिस से की. 

स्टेज पर दूल्हे के दोस्त ने दिया दुल्हन को तोहफा, गिफ्ट देख भाभी का चेहरा हो गया शर्म से लाल

दिनेश त्रिपाठी से विवादों का नाता
रेप के आरोप में गिरफ्तार हुए रिटायर्ड इंस्पेक्टर का विवादो से गहरा नाता रहा है. अपनी मनमानी कार्रवाई के चलते नौकरी के दौरान ही उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी थी. बता दें कि दिनेश त्रिपाठी ने कानपुर के कलक्टरगंज थाने में तैनाती के दौरान बांदा के कांग्रेस नेता संजीव अवस्थी के पास से फर्जी नोटों की बरामदगी दिखा कर उन्हें ड्राइवर साथ गिरफ्तार किया था. बाद मे यह बात सामने आई कि संजीव अवस्थी को गलत तरीके से फंसाया गया. 

संजीव ने पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिस पर दिनेश त्रिपाठी सहित सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी के आदेश हुए. जिसके बाद दिनेश त्रिपाठी फरार हो गया और बाद में एनबीडब्लू और फिर कुर्की की कार्रवाई के बाद उसने कोर्ट मे सरेंडर किया था.

इसके अलावा भी दिनेश त्रिपाठी से कई विवाद जुड़े रहे. अब अपने ही मकान के केयर टेकर की नाबालिग बेटी से रेप के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी ईस्ट अनूप सिंह का कहना है कि दिनेश त्रिपाठी पर मामला दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

दुष्कर्म के आरोपी की जमानत के लिए वकील ने लांघी नियमों की मर्यादा, कोर्ट ने दिखाई नाराजगी

विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी BSP, मायावती के काम को याद कर रही जनता-अनीस मंसूरी

WATCH LIVE TV

Trending news